1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान को मिल सकती है बड़ी सौगात, जोधपुर के बाद अलवर में खुल सकता है AIIMS

AIIMS In Alwar : Jodhpur के बाद Alwar को भी AIIMS की सौगात मिल सकती है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Jun 20, 2019

AIIMS

AIIMS

अलवर. ( aiims ) In ALwar : केन्द्र सरकार राजस्थान को बड़ी सौगात दे सकती है। प्रदेश के अलवर जिले को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) की सौगात मिल सकती है। इसकी तैयारी शुरु हो गई है। केन्द्र के बजट सत्र ( Budget Session ) में इसकी घोषणा हो सकती है। अगर अलवर में एम्स ( Aiims ) को मंजूरी मिल जाती है, तो जोधपुर ( AIIMS Jodhpur ) के बाद यह प्रदेश का दूसरा एम्स होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सौगात मिलने पर एम्स अलवर के मत्स्य उद्योग नगर इलाके में चल रहे ( ESIC ) ईएसआईसी हॉस्पिटल ( ESIC Medical College ) के भवन में संचालित होगा, जिसके लिए सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिलना शेष है। सूत्रों के अनुसार ईएसआई विभाग द्वारा एम्स प्रशासन को अलवर के ईएसआई मेडिकल कॉलेज भवन में एम्स चलाने का प्रस्ताव मिला है। इस प्रस्ताव को विभिन्न शर्तों के आधार पर लगभग मान लिया गया है, अब इसका अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना है।


ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की जगह खुल सकता है एम्स!

अलवर में लगभग दस साल पहले ईएसआई मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की शुरूआत हुई थी और जब यह करीब दो साल पहले भाजपा के शासन में बनकर तैयार हो गया था अलवर में 800 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का आलीशान भवन तैयार हो गया, लेकिन इस मेडिकल कॉलेज के संचालन को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच कोई सहमति तैयार नहीं हो पाई। कुछ साल इसका उपयोग नहीं हो पाया, कुछ माह पहले इसे 50 बैड के छोटे अस्पताल के रूप में शुरु कर दिया। इसमें प्रतिदिन 50 मरीज भी नहीं आ पाते। ऐसे में 800 करोड़ रुपए बर्बाद होने के कगार पर थे। इतने बड़े स्तर पर बने इस मेडिकल कॉलेज का उपयोग नहीं होने पर यह इएसआई विभाग ने ऑल इंडिया मेडिकल एंड इंस्टिट््यूट को ईएसआई अलवर के भवन में मेडिकल कॉलेज चलाने का प्रस्ताव दिया, इस प्रस्ताव को एम्स ने लगभग स्वीकार कर दिया लेकिन ईएसआई विभाग ने एक शर्त रखी कि एम्स में होने वाले मेडिकल दाखिले में उसका 25 फीसदी कोटा हो, इस बात को एम्स ने अस्वीकार कर दिया।

इसके बाद ईएसआई मेडिकल डिपार्टमेंट द्वारा इस पर भी सहमति व्यक्त कर दी गई कि एम्स, ईएसआई मेडिकल कॉलेज की लागत का भुगतान करेगा क्योंकि दोनों विभाग केन्द्र सरकार के अधीन हैं। इसलिए केंद्र सरकार इस पर बड़े तीव्र गति से काम कर रही है और लगभग इस बात पर सहमति बन चुकी है कि राजस्थान में ईएसआई मेडिकल कॉलेज अलवर के भवन में एम्स खोल दिया जाए जिससे शीघ्र ही यहां एम्स की सौगात मिल सके। सूत्रों ने बताया कि अलवर में एम्स खुलने का शीघ्र ही रास्ता साफ होने वाला है और इसी बजट सत्र में केंद्र सरकार इसकी घोषणा भी कर सकती है।

राजस्थान में होगा दूसरा एम्स

अगर अलवर में एम्स को स्वीकृती मिल जाती है, तो प्रदेश का यह दूसरा एम्स होगा। प्रदेश के जोधपुर में एम्स संचालित है, जिसे वर्ष 2012 में शुरु किया गया था। इसके अलावा यूपी में दो एम्स है। यूपी के रायबरेली और गोरखपुर में एम्स संचालित हैं।

देश में इन शहरों में है एम्स ( All India Institute Of Medical Science )

एम्स दिल्ली
एम्स भोपाल
एम्स भुवनेश्वर
एम्स जोधपुर
एम्स पटना
एम्स रायपुर
एम्स ऋषिकेश
एम्स रायबरेली
एम्स मंगलागिरी
एम्स नागपुर
एम्स गौरखपुर

AIIMS In Alwar : अगर अलवर में AIIMS शुरु होता है तो जोधपुर के बाद प्रदेश में दूसरा एम्स होगा।