23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण की मार, भिवाड़ी का Air Quality Index खतरनाक स्तर पर पहुंचा, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

Air Pollution In Bhiwadi : भिवाड़ी का एयर क्वालिटी इडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Nov 04, 2019

Air quality index rises 68 points, pollution increases in Jabalpur

Air quality index rises 68 points, pollution increases in Jabalpur

अलवर. Air Pollution In Bhiwadi : दिल्ली-एनसीआर ( Delhi NCR Pollution ) क्षेत्र के भिवाड़ी ( Pollution In Bhiwadi ) में इन दिनों वायु प्रदूषण की मार है। ( Bhiwadi Pollution ) वायु प्रदूषण के चलते उद्योग नगरी लाचार हो रही है। पंजाब और हरियाणा के किसानों की ओर से खेतों में पराली जलाने और दो दिन से सूर्यदेव के नहीं चमकने से भिवाड़ी सहित समूचे क्षेत्र में असामान्य मौसम से वाशिंदों का जीना दूभर हो गया है। कोयले और डीजल आदि से चलने वाली करीब 250 कंपनियां 5 नवंबर को प्रात: काल तक बंद करने के बावजूद वायु प्रदूषण का स्तर जानलेवा बना हुआ है।
रविवार को लगातार दूसरे दिन भी भिवाड़ी में दिनभर सडक़ पर श्वास लेना दुष्कर रहा। अस्थमा के रोगियों की तो जान पर बनी रही, वहीं सामान्य स्वस्थ व्यक्ति भी असामान्य नजर आए।

हालांकि वायु प्रदूषण का स्तर शनिवार से थोड़ा कम रहा। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक गोयल ने बताया कि रविवार सायं 5.30 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स और पीएम-10 का स्तर 429 पर था, जो कि बहुत खराब और बहुत खतरनाक स्तर माना जाता है। वहीं 2.5 स्तर 405 पर पहुंच गया। गौरतलब है कि ऐसे वातावरण में सामान्य स्वस्थ व्यक्ति भी आंखों में जलन, श्वसन में दिक्कत और खांसी सहित अन्य शिकायतें महसूस कर असामान्य हो जाता है।

कोहरे ने बढ़ाई वाहन चालकों की परेशानी

भिवाड़ी में रविवार को दूसरे दिन भी सुबह से ही बादल छाए रहे और कोहरे एवं वायु प्रदूषण से सडक़ पर दृश्यता बहुत कम रही। दोपहर तक यही माहौल रहा। कोहरा छाने से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई। दोपहिया वाहन चालकों ने बताया कि प्रदूषित स्मॉग से उनकी आंखों में जलन व शरीर पर खुजली की शिकायत हो रही है। सडक़ पर दृश्यता भी काफी कम हो गई। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारों ने बताया कि संभवत: तेज हवाओं के कारण पंजाब व हरियाणा में पराली जलाने से उठा धुआं उद्योग नगरी क्षेत्र तक पहुंच रहा है।