25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायु गुणवत्ता सूचकांक पहुंचा 300 के पार, लोगों की सांसों पर स्मॉग का ‘वार’

राजस्थान व हरियाणा राज्य से एनसीआर में शामिल क्षेत्र के बाशिंदों के लिए विदा होता वर्ष 2022 अंतिम दिनों में भी राहत देता नजर नहीं आ रहा। विशेषकर प्राण वायु (ऑक्सीजन) भी लोगों को शुद्ध नहीं मिल रही। एक सप्ताह से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार बढ़ रहा और बीते तीन दिनों तो इसमें दो गुना तेजी आ गई। जिससे जिले की हवा जहरीली बनी हुई है। मंगलवार को एक्यूआई 300 को पार कर गया।

2 min read
Google source verification
 एनसीआर क्षेत्र में छाया स्मॉग।

धारूहेड़ा. क्षेत्र में छाया स्मॉग।

धारूहेड़ा (भिवाड़ी). राजस्थान व हरियाणा राज्य से एनसीआर में शामिल क्षेत्र के बाशिंदों के लिए विदा होता वर्ष 2022 अंतिम दिनों में भी राहत देता नजर नहीं आ रहा। विशेषकर प्राण वायु (ऑक्सीजन) भी लोगों को शुद्ध नहीं मिल रही। एक सप्ताह से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार बढ़ रहा और बीते तीन दिनों तो इसमें दो गुना तेजी आ गई। जिससे जिले की हवा जहरीली बनी हुई है। मंगलवार को एक्यूआई 300 को पार कर गया। हवा प्रदूषित होने से बुजुर्गों व दमा के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें श्वास लेने में तकलीफ होने लगी है।


यह है स्थिति
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एक्यूआई शून्य से 50 होने तक तो हवा को शुद्ध माना जाता है, लेकिन 51 से 100 तक एक्यूआई होने का मतलब वायु में हल्का (सामान्य) प्रदूषण है। 101 से 150 तक तक वायु प्रदूषण को संवेदनशील और 151 से 200 तक मध्यम प्रदूषित वायु, 201 से 300 तक एक्यूआई पहुंचने पर इसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और 301 से 500 तक पहुंचने पर वायु अत्यधिक प्रदूषित हो जाती है। एक्यूआई स्तर 300 के पार पहुंचने पर ही हवा को जहरीला माना जाता है।


एक सप्ताह में यूं बढ़ा प्रदूषण का स्तर
क्षेत्र में एक्यूआई एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहा है। 14 दिसंबर को एक्यूआई 164 था। इसके अगले दिन 15 दिसंबर को 168, 16 को 185, 17 को 257, 18 को 304, 19 को 310 और 20 दिसंबर को 308 पर पहुंच गया। इधर मामले में कृषि अनुसंधान केन्द्र मौसम वैज्ञानिक डॉ. धर्मबीर का कहना है कि मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे है। हरियाणा, राजस्थान एनसीआर व दिल्ली में 22 दिसंबर तक मौसम में बदलाव होने से संपूर्ण इलाके में आंशिक बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर तेज गति से हवा चलने के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।