29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : अलवर में यहां बनेंगे एयरपोर्ट, अलवर शहर होगा एयरो सिटी, खुलेंगे कई होटल व मॉल

अलवर में इन दो जगहों पर एयरपोर्ट बनेंगे। इसके बाद अलवर शहर एयरो सिटी कहलाएगा।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 22, 2018

Airport in alwar district, Alwar city will turn in aero city

खुशखबरी : अलवर में यहां बनेंगे एयरपोर्ट, अलवर शहर होगा एयरो सिटी, खुलेंगे कई होटल व मॉल

अलवर वासियों को एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। लेकिन इसके लिए कितना इंतजार करना होगा, यह कहना अभी मुश्किल है। अलवर में पिछले करीब 7 वर्षों से अलवर में एयरपोर्ट बनाने के दावे हर चुनाव में बढ़ जाते हैं। अभी अलवर वासियों को हवाई यात्रा करने के लिए जयपुर या दिल्ली जाना पड़ता है। लेकिन अलवर में भी दो जगह एयरपोर्ट बनाने की बात पिछले कुछ सालों से चल रही है।

तिजारा व कोटकासिम में बनेगा एयरपोर्ट

एयरपोर्ट ऑथीरिटी ऑफ इण्डिया व डीएमआईसी राजस्थान के अधिकारियों की बात मानें तो तिजारा व कोटकासिम में करीब 14 गांवों की सीमा में एयरपोर्ट बनाया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से 5 गांव की जमीन पर एयरपोर्ट बनेगा। जिसका असर 14 गांवों की सीमा पर रहेगा। जबकि उप चुनावों से पहले किशनगढ़बास के आसपास एयरपोर्ट बनाने के दावे किए गए तो कभी भिवाड़ी व कभी अलवर के लिए ऐसे दावे किए जाते रहे हैं।

एयरो सिटी होगा अलवर

अलवर शहर के आस-पास एयरपोर्ट आने के बाद अलवर शहर एयरो सिटी कहलाएगा। एयरपोर्ट के तकनीकी ड्राफ्ट के अनुसार यह एयरो सिटी होगा। एयरपोर्ट के साथ यहां बड़े होटल व मॉल होंगे। जिसे ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट भी कहा जाएगा। इससे क्षेत्र के आस-पास और भी कई तरह के विकास कार्य होंगे। एक तरह से दिल्ली एयरपोर्ट के दबाव को देखते हुए इसका विस्तार होगा। इसमें दो एयर स्ट्रिप हो सकते हैं। जो कार्गो व पैसेन्जर दोनों तरह का होगा।

अभी पर्यावरण मंजूरी भी नहीं

अभी एयरपोर्ट में शामिल क्षेत्र की पर्यावरण मंजूरी भी नहीं हो सकी है। केवल डीपीआर बनाए जाने की बात दोहराई जा रही है। वैस असल में एयरपोर्ट की हकीकत डीएमआईसी के अधिकारियों से भी दूर है।

14 गांवों की जानकारी मांगी

हमने तिजारा व कोटकासिम के 14 गांवों की जानकारी एयरपोर्ट ऑथीरिटी ऑफ इण्डिया को दी है। करीब 2000 हैक्टेयर जमीन में एयरो सिटी बनेगा। पांच गांव पूरी तरह से विस्थापित होंगे।
वीरेन्द्र यादव, अतिरिक्त आयुक्त, डीएमआईसी

Story Loader