
schools open in winter vacation अलवर जिले में प्राइवेट स्कूल जिला कलक्टर के आदेशों को भी नहीं मानते। पारा लगातार नीचे गिर रहा है, लेकिन निजी स्कूलों में बच्चों को बुलाया जा रहा है। अलवर का पारा 3 डिग्री तक आ पहुंच गया है। जनजीवन प्रभावित है। अभिभावक भी स्कूल के बच्चों का हाल देखकर परेशान हैं। शिक्षा विभाग को अवकाश के दिनों में स्कूल खोलने को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन अफसर सो रहे हैं।
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शीतकाल अवकाश के दौरान अपनी कुर्सियों पर बैठे हैं। आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि अब तक हमारे नोटिस में कोई प्राइवेट स्कूल संचालित नहीं है। ब्लॉक स्तर पर संचालित प्राइवेट स्कूलों को सीबीईओ अधिकारी बंद करवा रहे हैं, जबकि कलक्टर के आदेशों में बताया गया है कि अगर कोई सरकारी और प्राइवेट स्कूल संचालित मिलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि कक्षा 5 से लेकर 12 तक प्राइवेट स्कूल संचालित हैं। बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। बसें आदि भी लगाई गई हैं।
स्कूल संचालित मिली तो होगी कार्रवाई
जिले में संचालित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दिया है। ऐसी स्थिति में अगर स्कूल संचालित मिले तो कार्रवाई की जाएगी।
रामेश्वर दयाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर
Published on:
09 Jan 2024 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
