25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर के आदेश हवा में, ठंड में बच्चों को बुला रहे निजी स्कूल, अब मिली ऐसी चेतावनी

schools open in winter vacation अलवर जिले में प्राइवेट स्कूल जिला कलक्टर के आदेशों को भी नहीं मानते। पारा लगातार नीचे गिर रहा है, लेकिन निजी स्कूलों में बच्चों को बुलाया जा रहा है। अलवर का पारा 3 डिग्री तक आ पहुंच गया है। जनजीवन प्रभावित है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Jan 09, 2024

winter_vacation_in_school.jpg

schools open in winter vacation अलवर जिले में प्राइवेट स्कूल जिला कलक्टर के आदेशों को भी नहीं मानते। पारा लगातार नीचे गिर रहा है, लेकिन निजी स्कूलों में बच्चों को बुलाया जा रहा है। अलवर का पारा 3 डिग्री तक आ पहुंच गया है। जनजीवन प्रभावित है। अभिभावक भी स्कूल के बच्चों का हाल देखकर परेशान हैं। शिक्षा विभाग को अवकाश के दिनों में स्कूल खोलने को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन अफसर सो रहे हैं।

जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शीतकाल अवकाश के दौरान अपनी कुर्सियों पर बैठे हैं। आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि अब तक हमारे नोटिस में कोई प्राइवेट स्कूल संचालित नहीं है। ब्लॉक स्तर पर संचालित प्राइवेट स्कूलों को सीबीईओ अधिकारी बंद करवा रहे हैं, जबकि कलक्टर के आदेशों में बताया गया है कि अगर कोई सरकारी और प्राइवेट स्कूल संचालित मिलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि कक्षा 5 से लेकर 12 तक प्राइवेट स्कूल संचालित हैं। बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। बसें आदि भी लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें- Winter Vacation : ठंड के बढ़ते कहर के साथ ही सरकार ने जारी किए बड़े आदेश, इतने दिनों के लिए बढ़ी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां

स्कूल संचालित मिली तो होगी कार्रवाई
जिले में संचालित सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का शीतकालीन अवकाश बढ़ाकर 10 जनवरी तक कर दिया है। ऐसी स्थिति में अगर स्कूल संचालित मिले तो कार्रवाई की जाएगी।
रामेश्वर दयाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर

यह भी पढ़ें- School Holidays : राजस्थान के 7 और जिलों में शीतकालीन छुट्टी बढ़ी, जानें कब खुलेंगे स्कूल