
सरकार ने शराब दुकानों के खुलने और बंद होने का समय तय कर रखा है, लेकिन नियमों को धता बता कर इन पर हर समय धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। आबकारी विभाग व पुलिस ने भी इस ओर आंखे मूंद रखी हैं। इससे कई बार अनावश्यक विवाद व झगड़े होते रहते हैं।
शराब दुकानों के लिए सरकार ने सुबह 10 बजे खुलने और रात 8 बजे बंद होने का नियम बना रखा है, परन्तु क्षेत्र में उल्टा हो रहा है। यहां पर दुकानों पर हर समय शराब मिलती है। शहरी क्षेत्र में जहां आधा शटर बंद कर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तो हर समय दुकानें खुली रख शराब बेची जा रही है।
जैसा देखा
कस्बे में हाइवे पर एक शराब दुकान पर सुबह 8 बजे जाकर देखा गया तो दुकान का शटर नीचा कर खुलेआम शराब बेची जा रही थी। सेल्समैन से जब यह पूछा गया की अभी तो 8 बजे है, शराब या बीयर मिल जाएगी तो उसने कहा, जो चाहिए ले लो। ग्रामीण क्षेत्र में और भी बुरा हाल है। तसींग रोड़ पर ग्राम स्टेट हाइवे पर ग्राम खरकड़ा के पास स्थित शराब दुकान सुबह 8 बजे खुली थी। लोग शराब-बीयर लेकर जा रहे थ।े कुछ वही सेवन कर रहे थे। पूछा तो दुकानदार कहने लगा की हम तो हिसाब का पर्चा बना रहे थे। कैमरा देख कर तुरन्त शटर बंद किया और कहने लगे की हम बेच नही रहे थे।
नहीं दे रहे हैं ध्यान
उप जिला कलक्टर की जन सुनवाई व पंचायत समिति की साधारण सभा में क्षेत्र के सरपंचों ने गांवों में शराब की दुकानें हर समय खुलने की शिकायत की। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि दुकानदारों को समयानुसार दुकान खोलने के लिए कहते हैं तो वह झगड़े पर उतारू हो जाते हैं और पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी सब जानते हुए भी अनजान बन रहे हैं।
मिल रही है शिकायत
विरेन्द्र यादव आबकारी थाना प्रभारी बहरोड़ ने बताया कि क्षेत्र में तय समय के अलावा शराब दुकानें खुलने की शिकायतें मिल रही हैं जिसकी जांच करवाकर दोषी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 May 2016 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
