6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ भीषण हादसा, ट्रेलर में जा घुसी भैंसों से भरी गाड़ी, 3 लोगों की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे एक बार फिर भीषण हादसा हो गया। भैंसों से भरी एक केन्ट्रा गाड़ी गुरुवार तड़के सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस भीषण हादसे में केन्ट्रा गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Suman Saurabh

Feb 29, 2024

road_accident_on_delhi-mumbai_expressway.jpg

अलवर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे एक बार फिर भीषण हादसा हो गया। भैंसों से भरी एक केन्ट्रा गाड़ी गुरुवार तड़के सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस भीषण हादसे में केन्ट्रा गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अलवर रैफर किया गया है। जिसे तबीयत बिगड़ने के बाद सुबह करीब 11 बजे अलवर से जयपुर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ।

पुलिस के मुताबिक हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह 5.30 बजे अलवर जिले के नौगांव के पास हुआ। तेज रफ्तार केन्ट्रा गाड़ी अनियंत्रित होकर ढाबे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में मुस्तकीन पुत्र नसरू निवासी बास बुर्जा भरतपुर, राशिद पुत्र हाफीन निवासी छपरा भरतपुर और राशिद पुत्र अलाहुदिन निवासी सीकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जाहिद पुत्र नुरू निवासी छपरा भरतपुर को गंभीर हालत में बड़ौदामेव सीएससी लाया गया। जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया। लेकिन, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल जाहिद को जयपुर रैफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक केन्ट्रा चालक को नींद की झपकी आने के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ। केन्ट्रा में आधा दर्जन से ज्यादा भैंसों को लेकर जयपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा था। तभी नौगांव के पास चालक को नींद की झपकी आने के कारण केन्ट्रा बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी।

हादसा इतना जबर्दस्त था कि केन्ट्रा का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केन्ट्रा में सवार भैंसें सड़क पर जा गिरी। मृतकों के शव भी केबिन में बुरी तरह फंस गए। ऐसे में शवों को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शवों को निकालकर बड़ौदामेव सीएससी की मोर्चरी में रखवाया।

इसस पहले दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात मौजपुर व खोहरा मलावली के बीच बड़ा हादसा हो गया था। यहां आगे चल रहे ट्रोले में पीछे से दूसरा ट्रोला घुस गया था। इस हादसे में चालक व परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई थी। काफी प्रयास के बाद बड़ी मुश्किल से चालक व परिचालक को बाहर निकाला। हादसे में चालक इलियास खान (28) पुत्र समसुदीन निवासी मदापुर पुलिस थाना फिरोजपुर की मौके दर्दनाक मौत हो गईं। वही परिचालक सत्तार खान (27) पुत्र श्योदान निवासी घाटा समसाबाद पुलिस थाना फिरोजपुर गम्भीर रुप से घायल हो गया। वही पुलिस ने घायल परिचालक को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। जहां अलवर ले जाते समय परिचालक की भी रास्ते मे मौत हो गई।