19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्पायर अवॉर्ड में पांच साल से लगातार दूसरे स्थान पर अलवर

विद्यार्थियों में नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए बनाई गई केन्द्र सरकार की इंस्पायर अवार्ड योजना में अलवर जिले के 393 होनहार विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। राज्य से 6830 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस साल राज्य में से सर्वाधिक विद्यार्थी जयपुर जिले से चयनित हुए हैं। इसके बाद अलवर जिले में से विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Feb 19, 2024

,

कृषि, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य व पर्यटन को अनुदान,इंस्पायर अवॉर्ड में पांच साल से लगातार दूसरे स्थान पर अलवर

विद्यार्थियों में नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए बनाई गई केन्द्र सरकार की इंस्पायर अवार्ड योजना में अलवर जिले के 393 होनहार विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। राज्य से 6830 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस साल राज्य में से सर्वाधिक विद्यार्थी जयपुर जिले से चयनित हुए हैं। इसके बाद अलवर जिले में से विद्यार्थियों का चयन हुआ है। अलवर जिला पिछले पांच सालों से लगातार इसमें बाजी मार रहा है। हमेशा पूरे राजस्थान में प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त करता आया है। शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक सरकारी स्कूल में से 5 श्रेष्ठ विद्यार्थियों का इस योजना में नामांकन अनिवार्य किया गया है। इन विद्यार्थियों को वैज्ञानिक क्षमता और दक्षता के विकास के लिए 39 लाख 30 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

बैंक खाते में ऑनलाइन जमा होगी राशि

इंस्पायर अवार्ड में मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का खाता राष्ट्रीयकृत किसी भी बैंक में होना जरूरी है। साथ ही इस खाते का आवेदन करने से लेकर चयन होने के बाद भी कम से कम 3 माह तक सक्रिय होना चाहिए। सभी चयनित विद्यार्थियों की अवार्ड राशि उनके इसी बैंक खाते में ऑनलाइन जमा करवाई जाएगी। इसमें चयनित प्रत्येक विद्यार्थियों को 10- 10 हजार राशि खाते में जमा की जाएगी।

एडीईओ को तीन बार मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार

इंस्पायर अवार्ड में अलवर जिले के 11 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन किया। इसमें से 393 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। बताया जाता है कि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ को नामांकन और नवाचार के लिए तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड में सीडीईओ रामेश्वर दयाल मीणा, डीईओ नेकीराम के साथ- साथ शिक्षा विभाग सीबीईओ और अधिकारियों ने नामांकन के लिए सहयोग किया है।

राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा मंच, एक विद्यार्थी जाएगा जापान

योजना में चयनित प्रतिभाओं का जिला स्तर पर प्रदर्शनी से मॉडल चुने जाएंगे। इसके 10 फीसदी विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन किया जाएगा। जिन छात्रों के विज्ञान मॉडल राज्य स्तर पर श्रेष्ठ रहेंगे, उन्हें राष्ट्र स्तरीय मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने पर छात्र- छात्राओं को अलग से प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। वहीं, बताया जाता है कि एक विद्यार्थी का इंटरनेशनल के लिए चयन हुआ है। ये विद्यार्थी जापान के लिए जल्द ही जाएगा।
यह है इंस्पायर मानक योजनाअवार्ड मानक योजना के तहत वैज्ञानिक सोच वाले विद्यार्थियों के मॉडल और आइडिया को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया जाता है। इसमें आवेदन करने वाला विद्यार्थी देश के स्थाई निवासी तथा देश के किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूल के छठी से दसवीं का विद्यार्थी होना जरूरी है।

फैक्ट फाइल

राज्य से कुल चयन- 6830

अलवर में विद्यार्थी - 393

राज्य में कुल राशि- 6.83 करोड़








© 2024 All Rights Reserved. Powered by Summit