25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं के लिए मिसाल हैं अलवर कलक्टर इंद्रजीत सिंह, गुरदासपुर के सरकारी स्कूल में पढक़र बने IAS, जानिए उनकी Success स्टोरी

अलवर के नए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। कलक्टर इंद्रजीत सिंह युवाओं के लिए मिसाल हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Dec 27, 2018

Alwar Collector Indrajeet Singh Success Story And Career

युवाओं के लिए मिसाल हैं अलवर कलक्टर इंद्रजीत सिंह, गुरदासपुर के सरकारी स्कूल में पढक़र बने IAS, जानिए उनकी Success स्टोरी

अलवर. नए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करेंगे। सिंह चित्तोडगढ़़ से स्थानांतरित होकर अलवर आ रहे हैं। वहीं निवर्तमान जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को जोधपुर में कलक्टर पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। नव नियुक्त अलवर कलक्टर सिंह ने बताया कि संभवत: वे गुरुवार सुबह या दोपहर तक अलवर पहुंचेंगे और कार्यभार ग्रहण करेंगे।

अलवर के नए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह डूंगरपुर और चित्तोडगढ़़ के जिला कलक्टर रह चुके हैं। कलक्टर इंद्रजीत सिंह पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सन् 1990 से 2000 तक गुरदासपुर के लिटिल फ्लॉवर कॉनवेंट स्कूल में हुई। इसके बाद वर्ष 2001 से 2002 तक उन्होंने गुरदासपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के बाद दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बी.ई व इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। यहां से उन्होंने वर्ष 2006 में डिग्री प्राप्त की। फिर करीब दो साल निजी कम्पनियों में इंजीनियर रहे।

फिर की यूपीएससी की तैयारी

निजी कंपनी से इस्तीफा देने के बाद वे यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए। अगस्त 2010 में सफलता मिली। पहली नियुक्ती असम मे मिली। यहां उन्हें असम सरकार में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया। वे जून 2011 से मार्च 2012 तक असम के तिन्सुकिया में 10 माह तक रहे।

इसके बाद उन्हें अप्रेल 2012 में राजस्थान के श्रीगंगानगर का असिस्टेंट कलक्टर बनाया गया। श्रीगंगानगर में 5 माह रहने के बाद उन्हें अजमेर के ब्यावर में एसडीएम पद पर नियुक्त किया। यहां वे 11 माह तक एसडीएम रहे। ब्यावर में वे अगस्त 2012 से जून 2013 तक रहे। फिर उन्होंने जून 2013 से जून 2014 तक राजस्थान सरकार में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्हें जून 2014 में डूंगरपुर कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। वे यहां अप्रेल 2016 तक रहे। फिर उनका स्थानांतरण चित्तोडगढ़़ किया गया। चित्तोडगढ़़ के बाद वे अब अलवर जिला कलक्टर बनाए गए हैं।

जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने पत्रिका से बातचीत में बताया कि अलवर जिला संवेदनशील है, इसलिए वे यहां कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगे। इसके साथ गुड गर्वनेंस देना उनकी प्राथमिकता रहेगी।