17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में मालाखेड़ा व थानागाजी के कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री, एक दिल्ली तो दूसरा मेरठ मंडी से लाया वायरस

अलवर जिले में मालाखेड़ा और थानागाजी में गुरुवार शाम दो और कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, यह दोनों बाहर से ही आए हैं

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

May 08, 2020

Alwar Corona Latest Update: Two More Corona Positive In Alwar District

अलवर में मालाखेड़ा व थानागाजी के कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री, एक दिल्ली से तो दूसरा मेरठ मंडी वायरस

अलवर. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ना शुरू हो गया है। बुधवार के बाद गुरुवार और आज सुबह शुक्रवार को फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। खास बात गुरुवार6 शाम आए यह दोनों मरीज अब तक कोरोना से अछूते मालाखेड़ा और थानागाजी क्षेत्र से हैं। वहीं सबसे बड़ी चिंता यही है कि दोनों मरीज सब्जी के परिवहन से जुड़े हुए हैं।

जयपुर से शाम 6:00 बजे जारी रिपोर्ट में मालाखेड़ा के लिली गांव और थानागाजी के आंबेडकर बास मीणों की ढाणी में 1-1 पिकअप चालक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जो आसपास के क्षेत्र से सब्जी लेकर दिल्ली में मेरठ जाते थे। इन दोनों ने मरीजों सहित जिले में 18 कोरोना वायरस हो चुके हैं। इनके अलावा कठूमर के नंगला माधोपुर निवासी एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। वहीं दो नए पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद इन दोनों गांवों की सीमाओं को सील कर दिया है और मरीजों को अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती करा दिया है। परिवार के कुछ लोगों की भी सेंपल लिए गए हैं।

लिली गांव का चालक मेरठ से लाया वायरस

मालाखेड़ा के लीली गांव में मिला करोना संक्रमित हर दूसरे दिन आसपास के गांवों की सब्जी लेकर मेरठ मंडी जाता था। यह व्यक्ति 3 दिन पहले भी मंडी जाकर आया है। 4 मई को उसे हल्का बुखार आया तो खुद ही अस्पताल पहुंचा। वहां दवा के साथ सैंपल भी दे कराया। जिसकी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। संक्रमित युवक के परिवार में दो बच्चे व पत्नी है जो गांव के बाहर रहते हैं। वैसे पिछले कुछ दिनों से गांव में भी आता जाता रहा है। जिसके कारण कई अन्य लोगों के सैंपल लेने पड़ेंगे। गांव का एक व्यक्ति के साथ अस्पताल में भी गया था।

थानागाजी से आजादपुर मंडी सब्जी ले जाता रहा

वहीं थानागाजी की अंबेडकर नगर निवासी युवक भी बानसूर के चतरपुरा सहित आसपास के गांवों की बाड़ी से सब्जी लेकर नियमित रूप से आजादपुर मंडी जाता रहा है। 24 से 29 अप्रैल तक लगातार दिल्ली आजादपुर मंडी गया है। चतरपुरा में व्यक्ति कोरोनावायरस चुका है। कराना में भी चालक पॉजिटिव मिला है। यह भी उनके साथ साथ आता जाता रहा है। जिसके कारण 3 मई को सैंपल लिया गया था, जिसकी अब कोरोनावायरस रिपोर्ट मिली है। इस तरह जिले में अब तक पांच वाहन चालक कोरोना पोजिटिव आज चुके हैं। इसमें बानसूर के कराणा, कोटकासिम के चावंडी, चतरपुरा के संक्रमित युवक भी शामिल है।

8 दिनों में 11 पॉजिटिव

जिले में 30 अप्रैल के बाद से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं। करीब 8 दिनों में 11 नए मरीज मिल चुके हैं। जिसके कारण जिले में कोरोना का खतरा अचानक बढ़ गया है।