
अलवर के लिए अच्छी खबर, पिछले दो दिनों के सभी कोरोना टेस्ट आए नेगेटिव, दुआ करें अब कोरोना मुक्त रहे अपना जिला,अलवर के लिए अच्छी खबर, पिछले दो दिनों के सभी कोरोना टेस्ट आए नेगेटिव, दुआ करें अब कोरोना मुक्त रहे अपना जिला,अलवर के लिए अच्छी खबर, पिछले दो दिनों के सभी कोरोना टेस्ट आए नेगेटिव, दुआ करें अब कोरोना मुक्त रहे अपना जिला,अलवर के लिए अच्छी खबर, पिछले दो दिनों के सभी कोरोना टेस्ट आए नेगेटिव, दुआ करें अब कोरोना मुक्त रहे अपना जिला,अलवर के लिए अच्छी खबर, पिछले दो दिनों के सभी कोरोना टेस्ट आए नेगेटिव, दुआ करें अब कोरोना मुक्त रहे अपना जिला
जिलेवासियों के लिए रविवार का दिन सुकूनभरा रहा। 60 से अधिक सैम्पल की जांच रिपोर्ट मिली। जिसमें एक भी नया पॉजिटिव सामने नहीं आया। वहीं सोमवार दोपहर तक भी एक भी नया पॉजिटिव नहीं आया है, जबकि हाल के दिनों में तीन जगहों पर पांच पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। जिसके कारण सैंपल भी नियमित रूप से लिए जाने लगे हैं।
जिले में 26 मार्च के बाद से अब तक करीब 300 से अधिक जमातियों को क्वारंटीन हाउस भेजने के बाद करीब 150 जमाती के कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से करीब 78 की कोरोना रिपोर्ट आ चुकी है। अब तक प्राप्त रिपोर्ट में एक ही जमाती कोरोना पॉजिटिव मिला है। करीब 200 से अधिक जमातियों की सैंपल रिपोर्ट आने का इन्तजार है। जिसमें से कुछ जमातियों के अभी सैंपल भी नहीं लिए जा सके हैं।
दिल्ली से अलवर तक पॉजिटिव के साथ आए
चिकानी के निकट शेखपुर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव जमाती दिल्ली से 14 जनों के साथ अलवर आया है। एक ही कार में सात जने बैठकर आए। जिसके कारण शुरूआत में पॉजिटिव आए जमाती के सम्पर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल की जांच हुई है। जिनमें से अधिकतर की कोरोना जांच नेगेटिव आई है। हालांकि अभी उसके साथ के करीब 14 जनों की रिपोर्ट ही मिली है। अन्य संदिग्ध जमातियों की कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है।
किशनगढ़बास, तिजारा व रामगढ़ सहित आसपास में अधिक जमाती
प्रशासन की जानकारी के अनुसार जिले में रामगढ़, किशनगढ़बास, तिजारा व अलवर शहर के आसपास के क्षेत्र में दिल्ली से अधिक जमाती पहुंचे हैं। जिनमें से करीब 300 से अधिक को क्वारंटाइन सेन्टर भेजा जा चुका है। इन जमाजियों को सम्बंधित क्षेत्रों के क्वारंटाइन सेन्टरों में रखा गया है। ये सब आइसोलेशन की अवधि तक सेन्टरों में रखे जाएंगे। ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से संक्रमण का खतरा नहीं रहे।
Published on:
06 Apr 2020 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
