scriptअलवर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मार्च के अंत में आया, अब 20 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा, 82 लोगों ने जान भी गंवाई | Alwar Corona Update: Alwar Will Reach 20 Thousand Corona Cases Soon | Patrika News

अलवर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मार्च के अंत में आया, अब 20 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा, 82 लोगों ने जान भी गंवाई

locationअलवरPublished: Nov 29, 2020 11:39:44 am

Submitted by:

Lubhavan

अलवर जिले में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अगले 2-3 दिन में कोरोना के मामले 20 हजार को पार कर जाएंगे।

Alwar Corona Update: Alwar Will Reach 20 Thousand Corona Cases Soon

अलवर जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मार्च के अंत में आया, अब 20 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा, 82 लोगों ने जान भी गंवाई

अलवर. जिले में कोरोना को पहला 30 मार्च को सामने आया था, लेकिन उसके बाद प्रशासन और आमजन की लापरवाही के कारण संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता चला गया। कोरोना को लेकर अलवर के मौजूदा हालात काफी चिंताजनक हैं। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब आठ माह में अलवर में कोरोना से 82 मौतें हो चुकी हैं तथा 19 हजार 501 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। करीब 300 से ज्यादा मरीज अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। इन सब परिस्थितियों के बीच अच्छी खबर यह भी है कि इनमें से 18 हजार 254 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सर्दी में और घातक हो सकता है कोरोना

अलवर जिले में सर्दी के साथ ही कोरोना की रफ्तार भी तेज हो गई है। पहले रोजाना करीब 2500 जांचों में 100 से 200 सामने आ रहे थे। अब कोरोना की करीब 1500 जांचें रोजाना हो रही हैं और उनमें मरीजों का ग्राफ बढकऱ 200 से 300 तक पहुंच रहा है। अलवर में करीब तीन माह तेज सर्दी रहेगी। ऐसे में कोरोना और घातक हो सकता है।
लापरवाही अब भी लगातार जारी

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिले में लोग बेहद लापरवाह बने हुए हैं। अलवर और भिवाड़ी जिला पुलिस अब तक कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और एमवी एक्ट के तहत एक लाख से ज्यादा लोगों का चालान कर सवा दो करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूल चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी हालात यह है कि लोग बाजारों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं। शादी-समारोह में भी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
जिले में ब्लॉक वार कोरोना संक्रमित मरीज

ब्लॉक पॉजिटिव केस
अलवर शहर 6729

भिवाड़ी 3455
किशनगढ़बास 1226

तिजारा 1193
बहरोड़ 1145

मालाखेड़ा 755
मुण्डावर 672

रामगढ़ 584
खेरली 575

शाहजहांपुर 532
लक्ष्मणगढ़ 534

बानसूर 459
थानागाजी 408
कोटकासिम 392
राजगढ़ 329

रैणी 246
अन्य 267

कुल 19501

किस माह में कितने पॉजिटिव आए

माह पॉजिटिव मरीज
मार्च 01

अप्रेल 09
मई 45

जून 476
जुलाई 3414

अगस्त 4461
सितम्बर 2546
अक्टूबर 4377
नवम्बर 4172

किस माह कितने सेम्पल लिए
माह सेम्पल

नवम्बर 18087
अक्टूबर 22277

सितम्बर 25305
अगस्त 94120

जुलाई 49976
जून 17483

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो