script

अलवर जिला हाई रिस्क पर, 24 फीसदी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना

locationअलवरPublished: Nov 25, 2020 11:25:56 pm

Submitted by:

Prem Pathak

अलवर. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अलवर जिला हाई रिस्क जोन बना हुआ है। पिछले कुछ समय से यहां कोरोना मरीजों का ग्राफ करीब 24 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है, जबकि सरकार बार-बार अलवर जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार दर को 5 फीसदी पर लाने पर कह रही है।

अलवर जिला हाई रिस्क पर, 24 फीसदी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना

अलवर जिला हाई रिस्क पर, 24 फीसदी रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना


अलवर. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अलवर जिला हाई रिस्क जोन बना हुआ है। पिछले कुछ समय से यहां कोरोना मरीजों का ग्राफ करीब 24 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है, जबकि सरकार बार-बार अलवर जिला प्रशासन को कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार दर को 5 फीसदी पर लाने पर कह रही है।
अलवर जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से करीब 1.96 लाख लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी है, जिनमें से अब तक 19 हजार 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं तथा इनमें से 78 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है। लेकिन पिछले करीब एक-डेढ़ माह से अलवर में अचानक से कोरोना का अटैक बढ़ गया है। पहले रोजाना 100 से 125 केस सामने आ रहे थे और अब कोरोना संक्रमित मरीजों का रोजाना का आंकड़ा 250 से 300 तक पहुंच रहा है। जितनी जांचें हो रही हैं उनके अनुपात में 24 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीजों रोजाना सामने आ रहे हैं।
अलवर शहर सबसे ज्यादा हाई रिस्क जोन
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में जिले में अलवर शहर ब्लॉक सबसे ज्यादा हाई रिस्क जोन बना हुआ है। अलवर शहर में अब तक 6 हजार 492 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जो कि जिले मे सबसे ज्यादा है। वहीं, कोरोना के सबसे कम केस रैणी ब्लॉक में आए हैं। रैणी में अब तक 241 केस सामने आए हैं।
जिले में 296 नए केस सामने आए
अलवर. जिले में बुधवार को 296 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जिनमें अलवर शहर में सबसे ज्यादा 138 मरीज मिले हैं। इसके अलावा भिवाड़ी में 29, तिजारा में 18, बहरोड़ में 17, रामगढ़ में 14, खेरली में 12, मुण्डावर में 11, राजगढ़ व लक्ष्मणगढ़ में 10510, रैणी में 9, कोटकासिम में 8, बानसूर में 7, किशनगढ़बास में 6, शाहजहांपुर में 4, थानागाजी व मालाखेड़ा में 1-1 केस सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कोरोना से कोई मौत का मामला सामने नहीं आया है।
जिले में यह है मौजूदा हालात
अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 19 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक जिले में कुल 19 हजार 23 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 78 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से 17 हजार 737 मरीज सही हो चुके हैं। फिलहाल 1213 एक्टिव केस हैं।
जिले में ब्लॉक वार कोरोना संक्रमित मरीज
ब्लॉक पॉजिटिव केस
अलवर शहर 6492

भिवाड़ी 3428
किशनगढ़बास 1199

तिजारा 1182
बहरोड़ 1112

मालाखेड़ा 745
मुण्डावर 652

रामगढ़ 566
खेरली 557

शाहजहांपुर 526
लक्ष्मणगढ़ 510

बानसूर 448
थानागाजी 400

कोटकासिम 385
राजगढ़ 318

रैणी 241
अन्य 262
कुल 19023
बेहद सावधानी रखें

अलवर जिले में लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सर्दी के मौसम में वायरस और तेजी से फैलने का पूरा खतरा है। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए विशेष सावधानी रखने और कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करने की आवश्यकता है।
– डॉ. ओपी मीना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अलवर।

ट्रेंडिंग वीडियो