24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RCA ने अलवर जिला क्रिकेट संघ को अयोग्य घोषित किया, ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी हैं अलवर क्रिकेट संघ अध्यक्ष, चुनाव में नहीं डाल पाएंगे वोट

RCA Election Ruchir Modi : अलवर क्रिकेट संघ को अयोग्य घोषित किया गया है, अब अलवर क्रिकेट संघ चुनाव में वोटिंग नहीं कर पाएगा।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Oct 01, 2019

Alwar Cricket President Ruchir Modi Will Not Vote In RCA Elections

RCA ने अलवर जिला क्रिकेट संघ को अयोग्य घोषित किया, ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी हैं अलवर क्रिकेट संघ अध्यक्ष, चुनाव में नहीं डाल पाएंगे वोट

अलवर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है। देर रात अलवर, नागौर और श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ को आयोग्य घोषित कर दिया है। 4 अक्टूबर को होने वाले आरसीए के चुनाव में अब यह तीनों संघ वोट नहीं डाल पाएंगे। इन तीनों जिलों के क्रिकेट संघ का ललित मोदी से जुड़ाव के कारण निलंबित कर दिया गया है। अलवर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी है। ऐसे मे अलवर क्रिकेट संघ को भी अयोग्य घोषित कर दिया है। अलवर क्रिकेट संघ ने इस फैसले को गलत बताया है। सूत्रों के अनुसार इसे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग बताया जा रहा है।

न्यायालय का स्टे

अलवर क्रिकेट संघ की वर्तमान कार्यकारिणी पर न्यायालय की ओर से स्टे लगा हुआ है। आरसीए के आदेश के बाद अलवर क्रिकेट संघ वोट नहीं डाल पाएगा, लकिन कार्यकारिणी में बदलाव नहीं हो पाएगा। अलवर जिला क्रिकेट संघ जिले में क्रिकेट के लिए कार्य करता रहेगा।

बीसीसीआई का बैन हटने के बाद हो रहे चुनाव

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बीसीसीआई की ओर से बैन लगाया गया था, आरसीए की ओर से शर्तों को मान लिए जाने के बाद बीसीसीआई ने बैन हटा दिया था। बैन हटने के बाद अब आरसीए के चुनाव होने जा रहे हैं। लेकिन इसमें अलवर, नागौर और श्रीगंगानगर के जिला संघ वोट नहीं डाल पाएंगे। रुचिर मोदी अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहेंगे, लेकिन वे आरसीए के चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे।

आरसीए ने अलवर जिला संघ को अमान्य घोषित किया था

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जनवरी माह में जिला क्रिकेट संघ को अमान्य घोषित किया गया था। जिला क्रिकेट संघ ने इस फैसले को अवैध बताते हुए इसका विरोध किया था। सचिव ने कहा था कि आरसीए की ओर से इस संबंध में पूर्व में कोई नोटिस नहीं दिया गया था। पूर्व में आरसीए की ओर से अमान्य घोषित होने के बाद अब क्रिकेट संघ से वोट देने का अधिकार छीनने का विरोध हो रहा है।