17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से लड़ने के लिए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने विभागों के अधिकारियों को दिए नए निर्देश, आप भी जानिए

अलवर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने बैठक में जिले की व्यवस्थाओं को लेकर अहम निदेश दिए

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Apr 22, 2020

Alwar District Collector Indrajeet Singh Meeting On Coronavirus

कोरोना से लड़ने के लिए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने विभागों के अधिकारियों को दिए नए निर्देश, आप भी जानिए

अलवर. जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के क्वारंटाइन सेंटरों को सभी पैरामीटर को ध्यान में रखते हुए तैयार कराएं।

जिला कलक्टर ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में कोर ग्रुप और जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में टास्क फोर्स प्रकोष्ठ प्रभारी व सीएमएचओ को निर्देश दिए कि तीनों श्रेणियों के क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाओं एवं मरीज के उपचार की चैक लिस्ट बनाकर उसके अनुरूप चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। क्वारंटाइन सेंटर में काम करने वाले चिकित्सक व स्टाफ को मास्टर ट्रैनर्स से प्रशिक्षित कराएं। एम्स के ऑनलाइन प्रशिक्षण व सरकार की गाइडलाइन के तहत जारी वीडियो के जरिए चिकित्सकों को प्रशिक्षित करें। सिस्को कम्पनी की ओर से 200 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए चिकित्सकों की सूची उपलब्ध कराएं। ब्लॉक स्तर के क्वारंटाइन सेंटरों में पाइपलाइन से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था के संबंध में सेवा प्रदाता फर्म एवं चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित करने को कहा।

उन्होंने पीएमओ को निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले मरीजों की सूची नियमित उपलब्ध कराएं। ईमरती देवी धर्मशाला ट्रस्ट के पैसे का विधि सम्मत उपयोग के प्रस्ताव भिजवाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व सैम्पलिंग प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों के कच्ची बस्ती क्षेत्र में सैम्पलिंग और सर्वे का कार्य पुन: कराएं। अलवर एवं भिवाड़ी में विशेष ध्यान रखा जाए।

पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जलदाय विभाग के प्रशासनिक प्रभारी एडीएम द्वितीय को नियुक्त किया है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि एडीएम द्वितीय के मार्गदर्शन में 3 मई तक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराएं। पेयजल समस्या उत्पन्न नहीं हो। शीघ्र ही पेयजल कन्ट्रोल रूम स्थापित करें एवं प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपम्प की मरम्मत के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं।