अलवर जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह को स्वाइन फ्लू को स्वाइन फ्लू हो गया है। स्वास्थ्य जांच में उनके स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला है। जिला कलक्टर की तीन दिन से तबीयत खराब चल रही थी। इस वजह से वे छुट्टी पर चल रहे थे। उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण उन्होंने चिकित्सक से परामर्श लिया। इसकेबाद उनके खून की जांच कराई तो उन्हें स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला है। उन्होंने पहले एक निजी लैब में जांच कराई थी, लेकिन उस लैब का डब्ल्यूएचओ से अप्रूवल नहीं था। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला कलेक्टर के सैंपल लेकर उनको जांच के लिए भेजा था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उसमें भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला है।
हालांकि अभी स्वाइन फ्लू का असर कम है। अभी उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
इसकी जानकारी मिलते ही अलवर के स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला कलेक्टर के आवास पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को टेमीफ्लू दवा दी। इसके अलावा जिला कलेक्ट्रेट में काम करने वाले व जिला कलेक्टर के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को भी दवा देने की प्रक्रिया चल रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान सहाय ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला है। लेकिन जिला कलेक्टर की वायरल कम है। इसलिए कोई दिक्कत की बात नहीं है। डॉक्टरों ने उनका स्वाइन फ्लू का इलाज शुरू कर दिया है। कलक्टर को आइसोलेशन की सलाह दी गई है। उनका स्वाइन फ्लू प्रथम स्टेज में ही पता चल गया है। उनका उपचार शुरु कर दिया गया है। इसके साथ उन्हें हल्का खाना लेने की सलाह दी गई है।