18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भयानक तस्वीर: हर साल जमीन से 1294 अरब लीटर पानी निकाल रहे अलवर के लोग, जानिए कितना पानी डिस्चार्ज हो रहा

हर साल जितना पानी जमीन में रिचार्ज हो रहा है, उससे दोगुना हम जमीन से निकाल रहे हैं। इसका खुलासा केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जारी डायनामिक ग्राउंड वाटर रिसोर्सेज ऑफ़ इंडिया 2020 की रिपोर्ट में हुआ है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Dec 30, 2021

Alwar District Groundwater Level Declining Every Year

भयानक तस्वीर: हर साल जमीन से 1294 अरब लीटर पानी निकाल रहे अलवर के लोग, जानिए कितना पानी डिस्चार्ज हो रहा

अलवर. डार्क जोन में शामिल अलवर जिले में हर साल गर्मियों में भीषण जल संकट का सामना करना पड़ता है। मौजूदा हालातों से अगर अभी सबक नहीं लिया गया तो भविष्य में हालात और भी भयावह होंगे। इसका कारण है कि अलवर जिले में हर साल जितना पानी जमीन में रिचार्ज हो रहा है, उससे दोगुना हम जमीन से निकाल रहे हैं। इसका खुलासा केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जारी डायनामिक ग्राउंड वाटर रिसोर्सेज ऑफ़ इंडिया 2020 की रिपोर्ट में हुआ है। हाल ही में जारी इस रिपोर्ट में सामने आया है कि अलवर जिले में प्रतिवर्ष 68,073.46 हेक्टेयर मीटर पानी रिचार्ज होता है। वहीं 1 लाख 29 हजार 400 हेक्टेयर मीटर पानी जमीन से निकाला जाता है।

हेक्टेयर मीटर के इन आंकड़ों को अगर लीटर में तब्दील करें तो अलवर जिले में प्रतिवर्ष 680.734 अरब लीटर से ज्यादा पानी रिचार्ज होता है और 1294 अरब लीटर पानी धरती से निकाला जा रहा है। इनमें से सबसे ज्यादा 1116 अरब लीटर से अधिक पानी खेती के लिए निकाला जाता है। इसके बाद घरेलू कार्यों के लिए 127 अरब और उद्योगों के लिए 50 अरब लीटर पानी हर साल जमीन से निकाला जा रहा है। इस तरह कुल मिलाकर 1294 अरब लीटर पानी हम धरती से निकाल रहे हैं।

प्रतिवर्ष 617 अरब लीटर पानी ही निकालना चाहिए

जल संसाधन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अलवर जिले को प्रतिवर्ष करीब 618 अरब लीटर भूजल ही निकालना चाहिए। तब जाकर भूजल एकत्रित होगा। लेकिन हम दोगुना पानी जमीन से निकाल रहे हैं। प्रदेश के अन्य जिलों से तुलना की जाए तो प्रदेश में जयपुर के बाद अलवर में सबसे ज्यादा पानी की खपत होती है। केवल खेती के लिए निकाले जाने वाले पानी की बात करें तो अलवर जिले में प्रदेश में सबसे ज्यादा पानी निकाल रहा है। उद्योगों की ओर से निकाले जाने वाले भूजल के आंकड़े जानकार आप हैरान रह जाएंगे। प्रदेश के 32 जिले मिलाकर एक साल में 45 अरब लीटर पानी निकालते हैं, वहीं अलवर जिले में उधोगों में 50 अरब लीटर से ज्यादा पानी जमीन से निकाला जाता है।

जानिए हर साल कितना पानी रिचार्ज हो रहा पानी

अलवर जिले में प्रतिवर्ष औसतन 680.734 अरब लीटर पानी रिचार्ज होता है। जिसमें मानसून के दौरान बारिश से 603 अरब लीटर, अन्य संसाधनों से 10 अरब लीटर पानी जमीन में रिचार्ज होता है। वहीं गैर मॉनसूनी दिनों में बारिश से 18.64 अरब पानी और अन्य संसाधनों से 48.15 अरब लीटर भूजल एकत्रित होता है।

भूजल का अति दोहन करने वाले जिलों में अलवर जिला

रिपोर्ट में कहा गया है कि अलवर जिला भूजल का अति दोहन कर रहा है। सभी उपखण्ड क्षेत्रों में औसत क्षमता के 100 प्रतिशत से अधिक भूजल निकाला जा रहा है। जिले में 7 हजार 201 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र भूजल रिचार्ज के लिए है।