23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर जिले के नए एसपी सुधीर चौधरी ने संभाला कार्यभार, आते ही कही ये बात… 

Alwar New SP Sudhir Chaudhary: अलवर जिले को बुधवार को नया पुलिस अधीक्षक मिला। आईपीएस सुधीर चौधरी ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पदभार ग्रहण कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

एसपी सुधीर चौधरी (Patrika)

Alwar New SP Sudhir Chaudhary: अलवर जिले को बुधवार को नया पुलिस अधीक्षक मिला। आईपीएस सुधीर चौधरी ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिले के तमाम थाना प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे।


एसपी चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि अपराध और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कानून से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस का व्यवहार आमजन के लिए संवेदनशील और अपराधियों के लिए कठोर रहेगा। सुधीर चौधरी ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। आम नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए प्रत्येक शिकायत का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने टीमवर्क पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को एकजुट होकर काम करना होगा। एसपी चौधरी के नेतृत्व को लेकर पुलिस महकमे में नई ऊर्जा और जोश का संचार देखा गया है। वहीं जिले के लोगों को भी उनसे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीदें हैं।