
खुशखबरी: अलवर मेडिकल कॉलेज नए सत्र से शुरू होगा, ESIC की महानिदेशक ने कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए
अलवर. ईएसआईसी कारपोरेशन दिल्ली की महानिदेशक अनुराधा प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने अलवर ईएसआईसी हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान लैब में बायो कैमेस्ट्री फुली ऑटोमैटिक एनालाइजर व हीमेटॉलोजी फुली ऑटोमैटिक एनालाइजर मशीन और मेडिकल एजूकेशन यूनिट का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान ईएसआईसी कारपोरेशन दिल्ली की महानिदेशक अनुराधा प्रसाद ने कहा कि हमें एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) के निरीक्षण का इंतजार है। सबकुछ हमारा ट्रैक पर है जो हमारे टारगेट हैं उसके अनुसार काम चल रहा है। पूरी उम्मीद है कि हमें एनएमसी से मान्यता प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह मेडिकल कॉलेज श्रमिकों के लिए बना है। अभी श्रमिकों का कवरेज इस एरिया में ज्यादा नहीं है, लेकिन आगे पूरी उम्मीद है कि श्रमिकों का कवरेज भी बढ़ेगा, क्योंकि यह इंडस्ट्रीयल एरिया है। जब श्रमिकों का कवरेज नहीं है तब तक इतनी बड़ी सुविधा को पब्लिक के लिए रखेंगे। इस मेडिकल कॉलेज और साथ में 500 बेड का अस्पताल है। इसमें सभी विशेष चिकित्सा सुविधाएं होंगी और वो सभी पब्लिक के लिए उपलब्ध होंगी। यहां कई चिकित्सा सुविधाएं अभी शुरू हो चुकी हैं। जल्द ही गाइनोकोलॉजी और पीडियाट्रीशियन सुविधा शुरू कर दी जाएंगी। कार्डियोलॉजिस्ट सुविधा भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। करीब एक माह के भीतर सभी सुविधाओं के साथ पूरा हॉस्पिटल शुरू हो जाएगा।
मरीजों को मिलेगी ट्रांसपोर्ट सुविधा
महानिदेशक अनुराधा प्रसाद ने बताया कि मरीजों को ईएसआईसी हॉस्पिटल तक लाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। अलवर जिला अस्पताल और सिटी सेंटर से मरीजों के बसें चलेंगी। साथ ही यहां के स्थानीय कर्मचारियों से चर्चा कर श्रमिकों के रिहायशी एरिया से उन्हें ट्रांसपोर्टेशन सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सुविधा भी जल्द
महानिदेशक ने बताया कि ईएसआईसी अस्पताल चालू हो चुका है। चिकित्सक पूरे हैं। हर रोज कोई ना कोई सुविधा को शुरू किया जा रहा है। सीटी स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सुविधा भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। कैथ लैब भी जल्द शुरू होगी।
एक माह में ऑपरेशन थियेटर भी शुरू होंगे
महानिदेशक ने बताया कि अलवर ईएसआईसी हॉस्पिटल में एक माह में चार मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर शुरू कर दिए जाएंगे। इसके बाद मरीजों को ऑपरेशन सुविधा को लाभ भी मिलेगा।
ये अधिकारी मौजूद
इस दौरान ईएसआईसी निदेशक अनुराधा प्रसाद के साथ चिकित्सा आयुक्त (प्रशासन) डॉ. आरके कटारिया, चिकित्सा आयुक्त (शिक्षा) डॉ. प्रेमलता चौधरी, हैदराबाद ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. श्रीनिवास, अलवर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. असीम दास व कार्यकारी डीन डॉ. हरनाम कौर, क्षेत्रीय निदेशक अशोक रावत, अलवर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. विवेक तिवाड़ी सहित ईएसआईसी मुख्यालय दिल्ली और रीजनल कार्यालय जयपुर से इंजीनियर्स की टीम मौजूद रहीं।
Published on:
16 Mar 2021 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
