27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान परेड के लिए तैयार अलवर के किसान, श्रम मंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में 1100 ट्रैक्टर शाहजहांपुर के लिए होंगे रवाना

अलवर जिले के किसान ट्रेक्टर में सवार होकर शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए दोपहर एक बजे रवाना होंगे। जिलेभर के 1100 से ज्यादा ट्रैक्टर इसमें शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Jan 25, 2021

Alwar Farmers Ready For Farmers Pared At Shahjahanpur Border

किसान परेड के लिए तैयार अलवर के किसान, श्रम मंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में 1100 ट्रैक्टर शाहजहांपुर के लिए होंगे रवाना

अलवर. किसान आंदोलन के समर्थन कांग्रेस की टैक्टर रैली सोमवार से शुरू होगी और गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में जिले भर के किसान 1100 से ज्यादा टैक्टरों में शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र से 100 से ज्यादा टैक्टरों में किसान विधायकों के नेतृत्व में जाएंगे।कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में अलवर जिले में भी किसान रैली शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचेगी।

सोमवार को राजगढ, अलवर शहर, अलवर ग्रामीण, रामगढ, थानागाजी विधानसभा क्षेत्रों से किसान विधायकों के नेतृत्व में रवाना होकर अलवर के रूपबास स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे एवं यहां से दोपहर 1 बजे सभी टैक्टर रैली के रूप में जाएंगे और रात्रि विश्राम ततारपुर या सोडावास में करेंगे।

वहीं मंगलवार को बानसूर, तिजारा, मुण्डावर, बहरोड से किसान विधायकों के नेतृत्व में रवाना होकर सोडावास पहुंचेगे और वहां से जिले भर के किसान सुबह 10 बजे टैक्टरों में सवार होकर शाहजहांपुर बॉर्डर पर पहुंचकर किसान आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त करेंगे। श्रम राज्य मंत्री जूली रैली में स्वयं ट्रैक्टर चलाकर किसानों के साथ जाएंगे।