23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जघन्य हत्याकांड मामला: सलाखों के पीछे संतोष, फेसबुक पर अब भी सुर्खियों में

अपने पति व बच्चों की हत्या के आरोप में जेल में बंद संतोष उर्फ संध्या का फेसबुक अकाउंट अब भी अपडेट हो रहा है।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

kamlesh sharma

Nov 03, 2017

alwar five murder case

alwar lady killer

अलवर। अपने पति व बच्चों की हत्या के आरोप में जेल में बंद संतोष उर्फ संध्या का फेसबुक अकाउंट अब भी अपडेट हो रहा है। यह अकाउंट संध्या शर्मा के नाम से चलाया जा रहा है। इस अकाउंट पर संतोष उर्फ संध्या का फोटो गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अपलोड हुआ। इसमें वह ब्लू टॉप व खुले बालों में नजर आ रही है।

संभवताय यह फोटो काफी पुराना है, लेकिन इस पर शाम साढ़े पांच बजे यानि केवल 3 घंटों में ही सौ से ज्यादा लाइक और कमेंट आ गए। संतोष का फेसबुक पर फोटो अपलोड होने के बाद उनके फेसबुक फ्रेण्ड्स ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। कुछ ने फोटो को पसंद कर नाइस,ब्यूटीफुल सहित कई कमेंट किए, तो कई ने उसके कृत्य को जमकर कोसा। उन्होंने फोटो पर हत्यारिन, शर्म नहीं आती जैसी नाराजगी व्यक्त करते हुए से उसे फांसी की सजा देने को कहा है।

अकाउंट पर हैं कई दोस्त
संध्या शर्मा नाम से फेसबुक पर बने इस अकाउंट पर कई दोस्त है, जो अपने फोटो इसकी टाइम लाइन पर शेयर करते रहते हैं। संतोष के जेल जाने से पहले इस अकाउंट पर नियमित रूप से उसके फोटो शेयर होते थे।

आखिरी फोटो 30 अगस्त को हुआ था अपलोड
अकाउंट पर इससे पहले आखिरी फोटो 30 अगस्त को अपलोड हुआ था। जेल जाने के बाद संध्या उर्फ संतोष की यह पहली फोटो है, जो फेसबुक पर अपलोड हुई है। इस अकाउंट में संध्या उर्फ संतोष ने स्वयं को ताइक्वांडो फेडरेशन आॅफ राजस्थान की सदस्य बताया है। कवर फोटो में ताइक्वंडो का एक्शन करते उसका फोटो है। फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह संतोष उर्फ संध्या का मूल फेसबुक अकाउंट है या कोई फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर सुर्खियां बटोर रहा है।

गौरतलब है कि एक माह पहले अलवर स्थित शिवाजी पार्क 4 क वाली गली में बड़ी बेदर्दी से 4 बच्चों सहित पांच जनों की हत्या कर दी गई थी। पत्नी से लेकर मां तक कि रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना ने हर एक को झकझोर दिया। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाई और मामले का खुलासा करते हुए दोषियों को सलाखों के पीछे कर दिया। हत्याकांड को याद करने पर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है।