12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर : डॉक्टर पर चलाई चप्पल, सभी चिकित्सकों ने काम करने से मना किया, आज भी दो घंटे हड़ताल

अलवर के जनाना अस्पताल में चिकित्सक से मारपीट के विरोध में चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया।

3 min read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Sep 25, 2019

Alwar General Hospital Doctors Strike After Women Beat Doctor

अलवर : डॉक्टर पर चलाई चप्पल, सभी चिकित्सकों ने काम करने से मना किया, आज भी दो घंटे हड़ताल

अलवर. अलवर के जनाना अस्पताल प्रभारी की एक महिला ने मंगलवार सुबह चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई के विरोध में जिला मुख्यालय के सरकारी डाक्टर हड़ताल पर चले गए। इससे सामान्य चिकित्सालय, जनाना अस्पताल, शिशु अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं ठप हो गईं। ओपीडी में मरीज भटकते रहे। रोगियों के आपरेशन नहीं पाए। जिन रोगियों को अस्पताल से डिस्चार्ज करना था, वे डाक्टरों का इंतजार करते रहे। जनाना अस्पताल में प्रसव तक नहीं हो पाए। मारपीट के बाद डाक्टरों के काम बंद कर देने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सिटी और पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर समूचे घटनाक्रम की जानकारी ली।

डाक्टर के साथ मारपीट करने वाली महिला जनाना अस्पताल की पूर्व सुपरवाइजर सरोज उर्फ सीमादेवी को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन डाक्टर दिन भर काम पर नहीं लौटे। हालांकि दोपहर बाद आपात सेवाएं सुचारू कर दी गई लेकिन डाक्टर अस्पताल में संविदाकर्मियों के ठेकेदार की गिरफ्तारी के बाद ही काम पर लौटने की मांग पर अड़े रहे।

डाक्टरों, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डाक्टर की पिटाई करने वाली महिला अस्पताल की पूर्व महिला सुपरवाइजर सरोज उर्फ सीमादेवी सुबह आठ बजे वार्ड में राउंड के दौरान जनाना अस्पताल प्रभारी श्याम बिहारी झारेडा पर पीछे से आकर चप्पल से हमला किया। उस वक्त पीएमओ डाक्टर सुनील चौहान भी झारेडा के साथ थे। जबकि हमलावर महिला का आरोप है कि प्रभारी ने उन्हें देखकर गाली दी और स्टाफ से उसे बाहर निकालने को कहा। इसी से गुस्साई महिला ने प्रभारी को पीछे से चप्पल मार दी। वार्ड में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। मारपीट की यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी में रिकार्ड है। डाक्टरों ने आईएमए हॉल में बैठक कर हमलावर महिला के साथ ही संविदाकर्मियों के ठेकेदार की गिरफ्तारी के बाद ही काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया। हालांकि दोपहर बाद महिला की गिरफ्तारी के बाद आपात सेवाएं सुचारू कर दी गईं लेकिन डाक्टर ठेकेदार की गिरफ्तारी नहीं होने तक काम पर लौटने को तैयार नहीं थे।

भटकते रहे परेशान मरीज

सामान्य चिकित्सालय में रामगढ़ से आए बाबूलाल ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता को सिर में चोट लगी है , उठते ही चक्कर आते हैं और गिर जाती है, इसलिए जमीन पर लिटाया हुआ है, डॉक्टर की हडताल खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। शिशु अस्पताल में बारा भडकोल से आए अंकित शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी बीमार है , लेकिन बिना डाक्टर के कोई भर्ती नहीं कर रहा है।

चली गई प्रसूताएं

जनाना अस्पताल में नगर से आए लखनलाल गुर्जर ने बताया कि उनकी पुत्रवधु आठ माह की गर्भवती है, दर्द के चलते यहां लाए हैं, लेकिन यहां डॉक्टर नहीं है, इसलिए भर्ती नहीं किया जा रहा। प्राइवेट अस्पताल ले जा रहा हूं। वार्ड हो गए खालीसामान्य चिकित्सालय के सर्जिकल वार्ड में भी मंगलवार को एक- एक करके वार्ड में भर्ती मरीज छुटटी लेकर चले गए। इससे अस्पताल का वार्ड पूरी तरह से खाली हो गया। मरीजों ने बताया कि डॉक्टर हडताल पर गए हैं अब कब आएंगे पता नहीं।

आज सुबह आठ से दस बजे तक कार्य बहिष्कार, ठेका निरस्त करने की मांग

मंगलवार रात को चिकित्सकों की आईएमए हॉल में बैठक हुई। बैठक में निर्णय किया गया कि बुधवार को सुबह 8 से 10 बजे तक सामान्य अस्पताल, महिला अस्पताल व शिशु चिकित्सालय में कार्य बहिष्कार किया जाएगा, लेकिन आपात सेवा चालू रहेंगी। बाद में चिकित्सक काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। चिकित्सकों ने संविदाकर्मियों के ठेकेदार दयाराम का ठेका निरस्त करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि 24 घंटे में ठेका निरस्त नहीं किया गया तो गुरुवार से चिकित्सक अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे।
डॉ. मोहनलाल सिंधी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान राज्य सेवारत चिकित्सक संघ अलवर

महिला को आज करेंगे कोर्ट में पेश

राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। महिला की तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
किशनलाल यादव, कोतवाल, अलवर