13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर में मरीजों की जान खुलेआम हो रहा खिलवाड़, इस कचरे से गुजर रही पानी की पाइप लाइन हो चुकी लीक

अलवर सामान्य चिकित्सालय में मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है, अस्पताल में बायो वेस्ट डिपो से गुजर रही है पानी की पाइप लाइन हो चुकी लीक।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Jan 18, 2019

Alwar General Hospital Water Pipeline In Medical Bio Waste

अलवर में मरीजों की जान खुलेआम हो रहा खिलवाड़, इस कचरे से गुजर रही पानी की पाइप लाइन हो चुकी लीक

अलवर. सामान्य अस्पताल में भर्ती मरीजों जान से खिलवाड़ हो रहा है। अस्पताल परिसर स्थित पानी की टंकी से गुजर रही पाइप लाइप बायो मेडिकल वेस्ट डिपो के पास लीकेज है। यहां बायो वेस्ट खुले में पड़ा होने के कारण संक्रमित
पानी सामान्य अस्पताल में भर्ती मरीजों तक पहुंच रहा है। इस गंभीर खतरे पर अस्पताल प्रबंधन आंखें मूंदे बैठा है।

राजीव गांधी सामान्य अस्पताल परिसर में मोर्चरी के सामने स्थित पार्क में पानी की टंकी बनी हुई है। इस टंकी से पाइप लाइन बिछाकर पहले सामान्य और जनाना अस्पताल तक पानी की सप्लाई दी जाती थी, लेकिन अब बोरिंग का वाटर लेवल कम होने के कारण सिर्फ सामान्य अस्पताल में ही पानी की सप्लाई दी जा रही है।

ये पाइप लाइन बायो मेडिकल वेस्ट डिपो के पास काफी समय से लीकेज है। जिससे दिनभर पानी निकलता रहता है और पाइप लाइन के आसपास जमा रहता है। यहीं पास में अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट खुले में पड़ा रहता है। जिससे पाइप लाइन से बाहर निकल रहा पानी संक्रमित हो रहा है।

जब पानी का प्रेशर छोड़ा जाता है तो यह संक्रमित पानी वापस पाइप लाइन में चला जाता है। पाइप लाइन के पूरे पानी को संक्रमित कर देता है। इस संक्रमित पानी को सामान्य अस्पताल में भर्ती महिला-पुरुष मरीजों के शौचालयों और इलाज में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

मरीजों के लिए दोहरा खतरा

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते बायो मेडिकल वेस्ट को अस्पताल परिसर में बने बायो मेडिकल वेस्ट डिपो के बाहर खुले में ही डाला जा रहा है। अस्पताल के वार्डों में भी बायो वेस्ट खुले में पड़ा रहता है। इससे अस्पताल की आबो-हवा में संक्रमण फैल रहा है। वहीं, बायो वेस्ट डिपो के पास से गुजर रही पाइप लाइन लीकेज के कारण पानी भी संक्रमित हो रहा है। ऐसे में मरीजों के लिए दोहरा खतरा पैदा हो गया है।