
अलवर में मरीजों की जान खुलेआम हो रहा खिलवाड़, इस कचरे से गुजर रही पानी की पाइप लाइन हो चुकी लीक
अलवर. सामान्य अस्पताल में भर्ती मरीजों जान से खिलवाड़ हो रहा है। अस्पताल परिसर स्थित पानी की टंकी से गुजर रही पाइप लाइप बायो मेडिकल वेस्ट डिपो के पास लीकेज है। यहां बायो वेस्ट खुले में पड़ा होने के कारण संक्रमित
पानी सामान्य अस्पताल में भर्ती मरीजों तक पहुंच रहा है। इस गंभीर खतरे पर अस्पताल प्रबंधन आंखें मूंदे बैठा है।
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल परिसर में मोर्चरी के सामने स्थित पार्क में पानी की टंकी बनी हुई है। इस टंकी से पाइप लाइन बिछाकर पहले सामान्य और जनाना अस्पताल तक पानी की सप्लाई दी जाती थी, लेकिन अब बोरिंग का वाटर लेवल कम होने के कारण सिर्फ सामान्य अस्पताल में ही पानी की सप्लाई दी जा रही है।
ये पाइप लाइन बायो मेडिकल वेस्ट डिपो के पास काफी समय से लीकेज है। जिससे दिनभर पानी निकलता रहता है और पाइप लाइन के आसपास जमा रहता है। यहीं पास में अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट खुले में पड़ा रहता है। जिससे पाइप लाइन से बाहर निकल रहा पानी संक्रमित हो रहा है।
जब पानी का प्रेशर छोड़ा जाता है तो यह संक्रमित पानी वापस पाइप लाइन में चला जाता है। पाइप लाइन के पूरे पानी को संक्रमित कर देता है। इस संक्रमित पानी को सामान्य अस्पताल में भर्ती महिला-पुरुष मरीजों के शौचालयों और इलाज में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
मरीजों के लिए दोहरा खतरा
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते बायो मेडिकल वेस्ट को अस्पताल परिसर में बने बायो मेडिकल वेस्ट डिपो के बाहर खुले में ही डाला जा रहा है। अस्पताल के वार्डों में भी बायो वेस्ट खुले में पड़ा रहता है। इससे अस्पताल की आबो-हवा में संक्रमण फैल रहा है। वहीं, बायो वेस्ट डिपो के पास से गुजर रही पाइप लाइन लीकेज के कारण पानी भी संक्रमित हो रहा है। ऐसे में मरीजों के लिए दोहरा खतरा पैदा हो गया है।
Published on:
18 Jan 2019 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
