21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाला किला देखने गए पर्यटकों का ऐसे हुआ स्वागत, पर्यटकों के होश उड गए

अलवर. बाला किला खुलने के तीसरे दिन ही पर्यटकों पर ततैयों ने हमला कर दिया। करीब आधा दर्जन से ज्यादा पर्यटकों पर डंक मारा जिससे उनके हाथों आदि पर सूजन आ गया और दर्द से चिल्लाने लगे। अचानक से हुए इस हमले से पर्यटक संभल भी नहीं पाए। घायल होने वालों में दो नव दंपत्ति, दो बालक व दो बुजूर्ग शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Sep 17, 2023

बाला किला देखने गए पर्यटकों का ऐसे हुआ स्वागत,  पर्यटकों के होश उड गए

बाला किला देखने गए पर्यटकों का ऐसे हुआ स्वागत, पर्यटकों के होश उड गए

गौरतलब है कि बाला किला पिछले ढाई साल से बंद था। इसके चलते बरामदों व कमरों में ततैयों ने छत्ते बना लिए हैं। बाला किला खोलने से पूर्व इन छत्तों को यहां से हटाया ही नहीं गया और पर्यटकों को प्रवेश दे दिया। पर्यटकों के आने से ततैयों को गुस्सा आया और पर्यटकों पर हमला कर दिया।

बाला किला देखने आए अलवर के मालवीय नगर निवासी अनिल मीणा ने बताया कि में ब्लॉगर हूं और पर्यटक स्थलों पर ब्लॉग लिखता हूं, बाला किला खुलने की जानकारी मिली तो इसे देखने आया लेकिन वीडियो और फोटो लेते समय ततैयों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि यहां बाहर कहीं नहीं लिख है कि तैतयों से सावधान रहे।

जयपुर निवासी अमन राजपूत ने बताया कि मौसम अच्छा होने से जयपुर से अलवर का बाला किला देखने आया था, बाला किला की उऊपरी मंजिल पर बने अंतिम कमरे में ततैये का छत्ता लगा हुआ हैं। मैं वहां गया तो अचानक से डंक मार दिया और मेरा पूरा हाथ सूज गया हैं। बाला किला खोलने से पहले इन्हें हटाना चाहिए। विभाग की यह लापरवाही भारी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि मुझसे पहले भी नवदंपत्ति को ततैय ने काट लिया। यहां कोई मेडिकल सुविधा नहीं है।इधर, पर्यटक गाइडों ने बताया कि सुबह से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग ततैये के काटन से घायल हुए हैं।