
बाला किला देखने गए पर्यटकों का ऐसे हुआ स्वागत, पर्यटकों के होश उड गए
गौरतलब है कि बाला किला पिछले ढाई साल से बंद था। इसके चलते बरामदों व कमरों में ततैयों ने छत्ते बना लिए हैं। बाला किला खोलने से पूर्व इन छत्तों को यहां से हटाया ही नहीं गया और पर्यटकों को प्रवेश दे दिया। पर्यटकों के आने से ततैयों को गुस्सा आया और पर्यटकों पर हमला कर दिया।
बाला किला देखने आए अलवर के मालवीय नगर निवासी अनिल मीणा ने बताया कि में ब्लॉगर हूं और पर्यटक स्थलों पर ब्लॉग लिखता हूं, बाला किला खुलने की जानकारी मिली तो इसे देखने आया लेकिन वीडियो और फोटो लेते समय ततैयों ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि यहां बाहर कहीं नहीं लिख है कि तैतयों से सावधान रहे।
जयपुर निवासी अमन राजपूत ने बताया कि मौसम अच्छा होने से जयपुर से अलवर का बाला किला देखने आया था, बाला किला की उऊपरी मंजिल पर बने अंतिम कमरे में ततैये का छत्ता लगा हुआ हैं। मैं वहां गया तो अचानक से डंक मार दिया और मेरा पूरा हाथ सूज गया हैं। बाला किला खोलने से पहले इन्हें हटाना चाहिए। विभाग की यह लापरवाही भारी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि मुझसे पहले भी नवदंपत्ति को ततैय ने काट लिया। यहां कोई मेडिकल सुविधा नहीं है।इधर, पर्यटक गाइडों ने बताया कि सुबह से करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग ततैये के काटन से घायल हुए हैं।
Published on:
17 Sept 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
