लोगों को गर्मी से राहत मिली। अलवर का बरसात के मौसम का खुबसूरत नजारा बहुत ही सुंदर दिखाई दिया। रविवार को अधिकतम तापमान- 35 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.2 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। एक ही दिन में अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।सोमवार को आसमान में सुबह से ही काली घटा छाई रही और सुबह होने के साथ ही बादल उमड घुमड करने लगे । करीब आठ बजे बरसात शुरू हो गई। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और मौसम सुहावना बना रहा। दिनभर सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए और रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। खुशनुमा मौसम को लोगों ने पहाड़ों व पार्क में जाकर मोबाइल में कैद किया ओर फिल्मी संगीत को जोडकर सोशल मीडिया पर भी डाला।
थानागाजी में हुई सबसे अधिक बरसात
सिंचाई विभाग से मिजी जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में थानागाजी में सबसे अधिक 54 एमएम बारिश दर्ज की गई। मालाखेडा में 18 एमएम, बहादुरपुर में 15 एमएम और किशनगढबास में 11 एमएम और अलवर शहर में 3 एमएम बारिश हुई।