अलवर जिले के पिनान क्षेत्र में मंगलवार देर शाम करीब डेढ़ घण्टे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के नजदीक झांकड़ा गांव में अलवर करौली एनएचएआई पर करणी सेना के युवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर जाम लगा दिया।
जिसके कारण सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही। जाम में दिल्ली के वाहन कैलादेवी व मेहंदीपुर बालाजी पहुंचने तथा मेहंदीपुर बालाजी व कैलादेवी से दिल्ली जाने वाले मुसाफिर अटके रहे। युवाओं ने कहा कि गोली मारने वाले का एनकाउंटर नहीं किया तो प्रदर्शन तेज किया जाएगा। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी का जयपुर में उनके निवास पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की है। इस मर्डर का सीसीटीवी सामने आने के बाद पूरे राजस्थान में विरोध शुरू हो गया है।
सूचना पर राजगढ़ कोतवाल रामजीलाल मीणा मय जाफ्ता के मौके पहुंचे। जहां लोगों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की गिरफ्तारी मांग की है। लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से 48 घण्टे में हत्यारों को नहीं पकड़े जाने पर पुन: उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। थाना प्रभारी रामनिवास मीणा का कहना है कि गोगामेडी की हत्या को लेकर करणी सेना के युवाओं की ओर से विरोध जताया गया। हत्यारों की तलाश जारी है। जयपुर पुलिस कार्य कर रही है। यहां जाप्ता मुस्तैद है।
गोगामेड़ी की हत्या से राजपूत समाज में आक्रोश
लक्ष्मणगढ़. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में घर में घुसकर तीन हमलावरों की ओर से गोली मारकर हत्या की घटना से कस्बा लक्ष्मणगढ़ सहित क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। समाज के तूफान सिंह, रतनसिंह, रामसिंह, बहादरसिंह ने गोगामेड़ी की हत्या को लेकर आक्रोश व्यक्त कर गोगामेड़ी के हत्या आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार करने व कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की। राजपूत समाज जल्द ही आगे की रणनीति तैयार करेगा।
राजगढ़ के बाजार आधे दिन बंद रखने का आव्हान
राजगढ़. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामे?ी की घर में घुसकर हत्या के विरोध में राजगढ़ व्यापार महासंघ ने बुधवार को कस्बा राजगढ़ के बाजार सांकेतिक रूप से आधे दिन दोपहर 12 बजे तक बंद रखने का निर्णय किया। राजगढ़ व्यापार महासंघ अध्यक्ष बसन्त गुप्ता ने सभी व्यापारियों से बंद में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।