सरकार की ओर से अभय कमांड सेंटर के जरिए शहर की निगरानी हो रही है। वहीं कुछ जागरुक लोगों ने इस सेवा की बजाय अपनी सुरक्षा के लिए खुद सामूहिक रूप से कैमरे लगा दिए हैं। अलवर शहर के दारूकुट्टा मोहल्ले की गली न 6 में लगभग 20 मकानों की निगरानी के लिए गली में 10 कैमरे घरों के बाहर लगाए गए हैं। उसके नीचे संदेश भी लिखे हैं कि मुस्काएं आप, कैमरे की निगरानी में हैं,ये है कैमरे वाली गली। इसके साथ वहां हेंडीक्राफ्ट आइटम लगा कर डेकोरेशन भी कर दी है। इस गली में आकर हर कोई सतर्क हो जाता है। इस पहल को पूरे शहर में सराहा जा रहा है। गली के निवासी विष्णु सोमवंशी ने बताया की गली में चोरी की घटना और असामाजिक तत्व को देखते हुए गली में जन सहयोग से राशि एकत्रित कर ये कैमरे लगाए गए है। गली के कई निवासी इन कैमरे की रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में देख सकते है। हरविंदर अनेजा,योगेश पंजाबी,दिनेश गुप्ता और गौरव अग्रवाल ने भी इस नई पहल में काफी सहयोग किया।