
आए थे टिकट की उम्मीद में, सुनने पड़ गए भाषण आस
अलवर. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस टिकट चयन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए रविवार को टिकट चयन प्रक्रिया के प्रभारी मोहन प्रकाश अलवर आए। उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनाव में एकजुट रहने तथा महंगाई, बेरोजगारी एवं अन्य मुद्दों पर घेरा और राज्य की कांग्रेस सरकार की योजनाओं की सराहना कर कार्यकर्ताओं व टिकट दावेदारों में जोश भरने का प्रयास किया।
बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने कहा कि एक विधानसभा सीट के लिए कई कार्यकर्ताओं ने टिकट का दावा किया है, लेकिन टिकट एक को मिलेगा। ऐसे में अन्य दावेदार एवं कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे पार्टी की ओर से बनाए गए प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से कार्य करें। उन्होंने केन्द्र सरकार पर तीखे हमले बोलते हुए बेरोजगारी, महंगाई, अर्थ व्यवस्था, साम्प्रदायिक सदभाव समेत अनेक मुद्दों पर घेरा। वहीं राज्य सरकार की उपलिब्धयों को गिनाया।
कार्यकर्ता जोश को बनाए रखें- गुर्जर
बैठक में जिला प्रभारी महासचिव जसवंत गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश है, इसे चुनाव में बनाए रखना है। टिकट किसी को भी मिले, लेकिन सभी को मिलकर चुनाव लड़ना है और राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार बनानी है।
कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया- जूली
कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास पुराना है। चन्द्रयान-3 की सफलता से लेकर देश की अन्य सभी कामयाबी के लिए कांग्रेस ने ही आधार तैयार किया। आज संविधान पर संकट मंडरा रहा है, इसलिए सभी कार्यकर्ता देश के संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए मिल जुलकर चुनाव में कांग्रेस को जिताने का कार्य करें।
कार्यकर्ताओं को सुनाई खरी- खरी
कई दावेदार अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। बैठक का संचालन कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने पहले कार्यकर्ताओं को नारेबाजी नहीं करने की नसीहत दी, इस पर एक दावेदार के समर्थक नारेबाजी से बाज नहीं आए तो उन्होंने दावेदारों एवं कार्यकर्ताओं को खरी- खरी सुनाई और टिकट चयन समिति प्रभारी मोहन प्रकाश को इंगित कर कहा कि ऐसे लोगों के नाम पैनल में शामिल नहीं किए जाएं जो अनुशासनहीनता कर रहे हैं। कुछ देर बाद एक ओर दावेदार समर्थकों की नारेबाजी के साथ पहुंची तो उनके कार्यकर्ताओं की नारेबाजी पर जिला प्रभारी महासचिव जसवंत गुर्जर ने नाराजगी जताई और नसीहत दी।
मेले का रहा माहोल, समर्थक दिखाते रहे जोश
शहर में मोती डूंगरी के पास एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों से दावेदार समर्थकों के साथ पहुंचने लगे। दोपहर 12 बजे तक यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हो गए और माहौल मेले जैसा दिखाई देने लगा।
Published on:
27 Aug 2023 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
