
कांग्रेस पर्यवक्षक ऐसा क्या पूछ कि कार्यकर्ता सकते में आ गए
अलवर. कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने गुरुवार को अलवर के सर्किट हाउस में पीसीसी पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, ब्लाॅक अध्यक्ष व 2018 के कांग्रेस प्रत्याशियों से मिलकर फीडबैक लिया। करीब 60 कार्यकर्ताओं से लिए बैक में उन्होंने पूछा, बताओ राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की कैसे सरकार बने, पिछली बार सरकार की क्या कमियां रहीं, सरकार की ओर से लगाए गए महंगाई राहत कैम्पों में आपने कितने लोगों को राहत दिलाई, कितने बार शिविर में गए, सरकार की योजनाओं से जनता खुश है या नहीं आदि सवाल किए। कार्यकर्ताओं की इस श्रेणी में शामिल कुछ दावेदारों से जीत का आधार भी जाना। यह क्रम करीब ढाई घंटे चला और सभी से दो- दो मिनट में फीडबैक लिया। कार्यकर्ताओं के फीडबैक का अपने लैपटॉप के डाटा से मिलान भी किया।
दावेदार व समर्थकों का उमड़ा हुजूम, जितेन्द्र सिंह ने संभाला मोर्चा
वरिष्ठ पर्यवेक्षक मिस्त्री के आगमन की सूचना पर जिले भर से बड़ी संख्या में दावेदार एवं समर्थक सुबह ही सर्किट हाउस पहुंच गए। हालांकि मधुसूदन मिस्त्री से मिलने वाले 60 कार्यकर्ताओं की सूची पहले ही तय थी। इस कारण दावेदारों व समर्थकों से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र सिंह सर्किट हाउस के पीछे लॉन में मिले। उन्होंने लोगों की बातें सुनी और प्रदेश में फिर कांग्रेस सरकार बनाने के लिए जुटने को कहा। अनेक लोगों ने उनका स्वागत फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। वहीं अनेक समस्या लेकर पहुंचे लोगों से भी मिले। सर्किट हाउस पहुंचने वालों में जयपुर, सादुलपुर, जयपुर समेत अनेक जिलों व मध्यप्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में थे।
राजस्थान में नहीं चलेगा मोदी का चेहरा, कांग्रेस सरकार बनेगी- मिस्त्री
अलवर. कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री का कहना है कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चेहरा नहीं चलेगा। यहां कांग्रेस की फिर से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी का टिकट देना मुख्य चुनाव समिति का काम है, वे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से कामकाज और पार्टी की िस्थति के बारे में फीडबैक लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को रिपोर्ट सौंपेंगे। उनकी रिपोर्ट तैयार है, जल्द ही पार्टी को सौंप दी जाएगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मिस्त्री ने गुरुवार को अलवर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की योजनाएं नीचे तक पहुंच रही है, इससे प्रदेश का हर व्यक्ति लाभार्थी है। इसका चुनाव में कांग्रेस को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी नहीं है, यदि किसी व्यक्ति विशेष से लोग नाराज हैं तो पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी इस बारे में चर्चा कर निर्णय करेगी। पार्टी की ओर से कराए जा रहे सर्वे के बारे में उन्होंने कहा कि यह सभी पार्टी कराती हैं और चलता रहता है। पार्टी की ओर से उन्हें अलवर भेजने के बारे में मिस्त्री का कहना था अनुभव के आधार पर उन्हें भेजा गया है।
मध्यप्रदेश में प्रत्याशी चयन का कार्य पूरा- जितेन्द्र सिंह
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वहां प्रत्याशी चयन के लिए कार्य पूरा कर लिया गया है। अब 7 अक्टूबर को दिल्ली में सीइसी की मीटिंग होगी, इसमें ज्यादातर प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाजपा ने जिस तरह कांग्रेस सरकार की चोरी की उससे लोग नाराज हैं। राजस्थान में प्रत्याशी चयन पर सिंह ने कहा कि प्रक्रिया अभी चल रही है, जल्द ही यहां भी प्रत्याशी चयन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
Published on:
05 Oct 2023 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
