scriptपंचायती राज चुनाव: प्रथम चरण में पांच पंचायत समितियों में आज डलेंगे वोट | alwar letest election news | Patrika News

पंचायती राज चुनाव: प्रथम चरण में पांच पंचायत समितियों में आज डलेंगे वोट

locationअलवरPublished: Oct 20, 2021 12:29:34 am

Submitted by:

Prem Pathak

पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत पहले चरण में पांच पंचायत समितियों में 973 मतदान केन्द्रों पर बुधवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 16 जिला परिषद सदस्य एवं 99 पंचायत समिति सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में तिजारा, बहरोड़, नीमराणा, मुण्डावर एवं कोटकासिम पंचायत समितियों मे चुनाव होगा। मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल मंगलवार शाम तक पहुंच गए।

पंचायती राज चुनाव: प्रथम चरण में पांच पंचायत समितियों में आज डलेंगे वोट

पंचायती राज चुनाव: प्रथम चरण में पांच पंचायत समितियों में आज डलेंगे वोट




अलवर. पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत पहले चरण में पांच पंचायत समितियों में 973 मतदान केन्द्रों पर बुधवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 16 जिला परिषद सदस्य एवं 99 पंचायत समिति सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में तिजारा, बहरोड़, नीमराणा, मुण्डावर एवं कोटकासिम पंचायत समितियों मे चुनाव होगा। मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल मंगलवार शाम तक पहुंच गए।

जिले में पंचायती राज चुनाव अब मतदान दौर में पहुंच गया है। प्रथम चरण में कोटकासिम की 28 ग्राम पंचायतों में 145 मतदान केन्द्रों, तिजारा की 47 ग्राम पंचायतों के 238 मतदान केन्द्र, बहरोड़ की 32 ग्राम पंचायतों के 176 मतदान केन्द्रों, नीमराणा की 34 ग्राम पंचायतों के 173 मतदान केन्द्रों तथा मुण्डावर की 48 ग्राम पंचायतों के 241 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे।

किस पंचायत समिति में कितने मतदाता

पहले चरण में कोटकासिम पंचायत समिति में 101746, तिजारा में 168196, बहरोड़ में122789, नीमराणा में 127303 व मुण्डावर में 169721 मतदाता जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

कहां कितने वार्डों में आज चुनाव

पंचायत समिति जिला परिषद वार्ड कुल प्रत्याशी पंचायत समिति वार्ड कुल प्रत्याशी
कोटकासिम 48, 49 15 71

तिजारा 44, 45, 46, 47 21 100
बहरोड़ 4, 5, 6 19 114

नीमराणा 1, 2, 3 19 132
मुण्डावर 7, 8, 9, 10 25 121

शांतिपूर्ण मतदान के किए बंदोबस्त

पंचायत समिति सेक्टर मजिस्ट्रेट एक्टिव रिजर्व एरिया मजिस्ट्रेट सुपरवाइजरी अधिकारी

कोटकासिम 10 3 1 1
तिजारा 18 4 1 1

बहरोड़ 11 3 1 1
नीमराणा 14 3 1 1

मुण्डावर 16 4 1 1

पहले चरण के जिला परिषद सदस्य चुनाव में मुकाबले की तस्वीर

वार्ड प्रत्याशी कांग्रेस भाजपा

1. 3 1 1
2. 3 1 —

3. 2 1 1
4. 6 1 1

5. 3 1 1
6. 7 1 1

7. 5 1 1
8. 3 1 1

9. 5 1 1
10. 2 1 1

44. 1 1 1
45. 5 1 1

46. 4 1 1
47. 4 1 1

48. 3 1 1
49. 3 1 1

पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान दल पहुंचे

प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दल मंगलवार को सुबह व दोपहर दो पारियों में बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज परिसर से रवाना हुए। ये मतदान दल 20 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान सम्पन्न कराने के बाद पुन: कला कॉलेज पहुंचकर मतदान सामग्री जमा कराएंगे। मतदान दल रवानगी से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिय़ा व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया।

मतदान स्थल पर रही गहमागहमी

मतदान दल रवानगी स्थल बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज पर सुबह 8 बजे से मतदान कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया। सुबह 10 बजे तक यहां मतदान कर्मियों की गहमागहमी शुरू हो गई, जो कि दूसरी पारी के मतदान दलों की रवानगी तक यथावत रही। यहां बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी मतदान डयूटी के भुगतान को लेकर कतार में खड़े दिखाई दिए।

पहले चरण का चुनावी गणित

मतदान- 20 अक्टूबर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक

पंचायत समिति- तिजारा, मुण्डावर, बहरोड़, कोटकासिम व नीमराणा
जिला परिषद सदस्य वार्ड- 16पंचायत समिति सदस्य वार्ड- 99

कुल मतदाता- 689755
महिला मतदाता- 327417

पुरुष मतदाता- 362388
मतदान केन्द्र- 973
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो