scriptपंचायती राज चुनाव: अंतिम चरण में पांच पंचायत समितियों में आज डलेंगे वोट | alwar letest election news | Patrika News

पंचायती राज चुनाव: अंतिम चरण में पांच पंचायत समितियों में आज डलेंगे वोट

locationअलवरPublished: Oct 26, 2021 12:15:58 am

Submitted by:

Prem Pathak

पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत तीसरे व अंतिम चरण में पांच पंचायत समितियों में 887 मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 14 जिला परिषद सदस्य एवं 133 पंचायत समिति सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे।

पंचायती राज चुनाव: अंतिम चरण में पांच पंचायत समितियों में आज डलेंगे वोट

पंचायती राज चुनाव: अंतिम चरण में पांच पंचायत समितियों में आज डलेंगे वोट

अलवर. पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत तीसरे व अंतिम चरण में पांच पंचायत समितियों में 887 मतदान केन्द्रों पर मंगलवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 14 जिला परिषद सदस्य एवं 133 पंचायत समिति सदस्यों के लिए वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में उमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास व बानसूर पंचायत समितियों मे चुनाव होगा। मतदान के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान दल सोमवार शाम तक पहुंच गए।
जिले में पंचायती राज चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। तीसरे चरण में उमरैण की 33 ग्राम पंचायतों में 170 मतदान केन्द्रों, मालाखेड़ा की 33 ग्राम पंचायतों के 141 मतदान केन्द्र, रामगढ़ की 39 ग्राम पंचायतों के 188 मतदान केन्द्रों, किशनगढ़बास की 37 ग्राम पंचायतों के 175 मतदान केन्द्रों तथा बानसूर की 46 ग्राम पंचायतों के 213 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे।
किस पंचायत समिति में कितने मतदाता

तीसरे चरण में उमरैण पंचायत समिति में 117190, किशनगढ़बास में 114862, रामगढ़ में 132934, मालाखेड़ा में 116224 व बानसूर में 159527 मतदाता जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
कहां कितने वार्डों में आज चुनाव

पंचायत समिति जिला परिषद वार्ड पंचायत समिति वार्ड कुल प्रत्याशी निर्विरोध
उमरैण 19, 37, 40, 41 आंशिक 27 98 01

किशनगढ़बास 41 आंशिक, 42, 43 27 86 00
रामगढ़ 37 व 40 आंशिक, 38, 39 31 79 03
मालाखेड़ा 19 व 37 आंशिक, 21, 22 25 106 01 बानसूर 11, 12, 13, 14 23 121 00

तीसरे चरण के जिला परिषद सदस्य चुनाव में मुकाबले की तस्वीर

वार्ड प्रत्याशी कांग्रेस भाजपा
11. 4 1 1

12. 5 1 1

13. 5 1 1

14. 3 1 1

19. 3 1 —
21. 6 1 1

22. 10 1 1
37. 3 1 1
38. 3 1 1
39 2 1 1

40. 3 1 1
41. 3 1 1

42. 3 1 1
43. 4 1 1

जिला परिषद का एक सदस्य निर्विरोध चुना गया

तीसरे चरण के चुनाव में उमरैण पंचायत समिति के जिला परिषद वार्ड संख्या 20 से कांग्रेस प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।
उमरैण में एक पंचायत समिति वार्ड में कोई प्रत्याशी नहीं
उमरैण पंचायत समिति के वार्ड संख्या 15 में एक भी प्रत्याशी नहीं होने से वहां पंचायत समिति सदस्य के लिए मंगलवार को मतदान नहीं होगा। इस वार्ड में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सभी प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए थे।
तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान दल पहुंचे

तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल सोमवार को सुबह व दोपहर दो पारियों में बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज परिसर से रवाना हुए। ये मतदान दल 26 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न कराने के बाद पुन: कला कॉलेज पहुंचकर मतदान सामग्री जमा कराएंगे। मतदान दल रवानगी से पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिय़ा व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया।
मतदान स्थल पर रही गहमागहमी

मतदान दल रवानगी स्थल बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज पर सुबह 8 बजे से मतदान कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया। सुबह 10 बजे तक यहां मतदान कर्मियों की गहमागहमी शुरू हो गई, जो कि दूसरी पारी के मतदान दलों की रवानगी तक यथावत रही।
तीसरे चरण का चुनावी गणित

मतदान- 26 अक्टूबर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक

पंचायत समिति- उमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास व बानसूर
जिला परिषद सदस्य वार्ड- 15, निर्विरोध-1, पंचायत समिति सदस्य वार्ड- 133 निर्विरोध- 5
कुल मतदाता- 640737
महिला मतदाता- 300287

पुरुष मतदाता- 340445
मतदान केन्द्र- 887

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो