1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम होंगे एक जुलाई से बैन, ढूंढने होंगे विकल्प

जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक वाले आइटम आगामी एक जुलाई से अलवर जिला सहित भारत में बैन हो जाएंगे।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Jun 14, 2022

सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम होंगे एक जुलाई से बैन, ढूंढने होंगे विकल्प

सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम होंगे एक जुलाई से बैन, ढूंढने होंगे विकल्प


अलवर. जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक वाले आइटम आगामी एक जुलाई से अलवर जिला सहित भारत में बैन हो जाएंगे।

इस साल की शुरुआत में सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने उत्पादकों, स्ट्रीट वेंडर्स, दुकानदारों और आम पब्लिक को इस बारे में सूचना दी थी्। इस सूचना में लोगों से कहा गया था कि ऐसे सभी आइटम्स बैन हो जाएंगे, जिन्हें केंद्र सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक मानती है।

इन आइटम्स पर प्रतिबंध लगाने के आदेश

आगामी एक जुलाई से प्रतिबंधों वाले सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम्स में सजावटी थर्माकोल, कप्स, ग्लास, ईयरबड्स, कैंडी, आइसक्रीम स्टिक्स, 100 माइक्रोन मोटाई के पीवीसी बैनर, रैपिंग फिल्म, स्टिरर और कटलरी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री को पत्र लिख मांगा वक्त

केन्द्र सरकार के आदेश के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक इंडस्ट्री के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गुहार लगाई कि उन्हें इसके लिए कुछ वक्त दिया जाए, जिस समूह ने पीएम मोदी को खत लिखा है वह 15 से अधिक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें पारले एग्रो, कोका-कोला, पराग, डाबर और केविनकेयर के अलावा श्रेइबर डायनेमिक्स और टेट्रापैक जैसी पैकेजिंग कंपनियां भी शामिल हैं।

हर साल हजारों टन सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन

जिले में हर साल हजारों टन सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उत्पादन करते हैं, जिनमें से अधिकांश को पुनर्नवीनीकरण नहीं किया जा सकता है। सिंगल यूज प्लास्टिक में प्लास्टिक की थैलियां, पॉलीथिन, प्लास्टिक के गिलास, प्लास्टिक के सोडा और पानी की बोतलें और खाद्य पैकेजिंग आइटम आदि शामिल हैं। ये सिंगल यूज आइटम केवल एक बार उपयोग किए जाते हैं और फिर रीसायकल के लिए कचरे के रूप में फेंक दिए जाते हैं।

अलवर जोन में एक उद्योग बंद कराया

सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम पर बैन के आदेश के तहत प्रदूषण नियंत्रण मंडल अलवर के क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम उत्पादन करने वाले एक उद्योग को बंद कराया गया है। वहीं अन्य दो उद्योगों ने अपना उत्पादन बदल लिया है।

आदेश की पालना कराएंगे

आगामी एक जुलाई से देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के आदेश की जिले में पालना कराई जाएगी। प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से इसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी है। एक उद्योग को बंद कराया गया है।

सोनाली चौधरीक्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण मंडल अलवर