14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर से भिवाडी का सफर होगा आसान, एनएच कराएगा निर्माण

भिवाड़ी से अलवर तक का सफर अब आसान हो सकेगा। नेशनल हाइवे अथोरिटी एनएच इस फोरलेन मार्ग का पुनर्निर्माण कराएगा। रिडकोर ने करीब 90 करोड़ की राशि से निर्माण कार्य के कार्यादेश जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं अलवर से कोठी नारायणपुर तक मेगा हाइवे की दशा भी सुधरेगी।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Prem Pathak

Sep 09, 2022

अलवर से भिवाडी का सफर होगा आसान, एनएच कराएगा निर्माण

अलवर से भिवाडी का सफर होगा आसान, एनएच कराएगा निर्माण

अलवर. भिवाड़ी से अलवर तक का सफर अब आसान हो सकेगा। नेशनल हाइवे अथोरिटी एनएच इस फोरलेन मार्ग का पुनर्निर्माण कराएगा। रिडकोर ने करीब 90 करोड़ की राशि से निर्माण कार्य के कार्यादेश जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं अलवर से कोठी नारायणपुर तक मेगा हाइवे की दशा भी सुधरेगी। सड़क निर्माण कार्य विभागीय योजना अनुसार हुआ तो आगामी तीन- चार महीनों अलवर से भिवाड़ी मार्ग पर सफर के दौरान लोगों को गड्ढों में हिचकोले नहीं खने पड़ेंगे।

रिडकोर की ओर से मेगा हाईवे एवं फोरलेन पर डामर की दो लेयर डाली जाएंगी। इसके बाद अलवर से भिवाड़ी एवं अलवर से कोठी नारायणपुर तक रोड पर गड्ढों की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जाएगी।

अलवर- भिवाड़ी मार्ग की हालत सुधारना जरूरी

अलवर- भिवाड़ी फोरलेन मार्ग जिलावासियों के लिए ही नहीं, बल्कि दिल्ली, जयपुर एवं अन्य शहरों में आने जाने वाले लोगों की बड़ी जरूरत है। भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र देश की प्रमुख उद्योग नगरी होने के कारण यहां दिल्ली व जयपुर से बड़ी संख्या में उद्यमी आते- जाते हैं। इसके अलावा यह मार्ग अलवर से दिल्ली व जयपुर आने जाने के लिए मुख्य मार्ग है। यह रोड खराब होने से भिवाड़ी व अलवर आने- जाने वाले लोगों पर अलवर जिले को लेकर गलत प्रभाव पड़ता है। अलवर से भिवाड़ी की दूरी करीब 85 किलोमीटर है।

इसलिए भी जरूरी सड़क का निर्माण

भिवाड़ी आने जाने की राह सुगम करना जरूरी है, कारण है कि अलवर जिले को मिलने राजस्व का करीब 70 से 80 फीसदी भिवाड़ी से मिलता है। सरकार को हर साल कई अरबों रुपए का राजस्व देने के कारण यहां के प्रवेश मार्गों की दशा सुधारना जरूरी है। प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। सड़क पर गड्ढे होने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने तथा लोगों के जान गंवाने का खतरा रहता है।

चालकों को देना पड़ता है कई जगह टोल

भिवाड़ी से अलवर तक वाहन चालकों को तीन जगह पर टोल देना पड़ता है। भिवाड़ी में प्रवेश करने के साथ ही टोल की प्रक्रिया शुरू होती है। उसके बाद दूसरा टोल तिजारा और तीसरा अलवर शहर में प्रवेश करने से पहले देना पड़ता है। वहीं अलवर से कोठी नारायणपुर तक एक जगह टोल देना होता है।

रिडकोर कराएगा निर्माण कार्य

अलवर से भिवाड़ी फोर लेन सड़क का पुनर्निर्माण कार्य रिडकोर की ओर से कराया जाएगा। अलवर से कोठी नारायणपुर मेगा हाइवे मार्ग का भी पुनर्निर्माण होगा। रिडकोर ने इन कार्यों के कार्यादेश जारी कर दिए हैं।

संगीत अरोड़ा

अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी अलवर