
अब अलवर से जयपुर की कनेक्टिविटी हो सकेगी आसान
अलवर. अलवर जिला तीन हिस्सों में बंटने के बाद अब सरकार का ध्यान अलवर जिले की जयपुर- दिल्ली कनेक्टिविटी सुधारने पर लगा है। दिल्ली- मुम्बई एक्सप्रेस वे, पनियाला- बडौदामेव नेशनल हाइवे, बगड़ तिराहे से शीतल तक फोरलेन सड़क निर्माण के बाद अब जयपुर का सफर आसान करने के लिए थानागाजी से शाहपुरा तक स्टेट हाइवे को 10 मीटर चौड़ा करने का कार्य शुरू कि या गया है। इस कार्य पर 107 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
अलवर से जयपुर वाया थानागाजी स्टेट हाइवे पुराना सड़क मार्ग है। अलवर से शाहपुरा तक यह रोड अभी सकरा है। अलवर से जयपुर के लिए यह मार्ग लंबे समय से महत्वपूर्ण रहा है। मेगा हाइवे, एक्सप्रेस एवं अन्य मार्ग शुरू होने के बाद भी इस मार्ग की उपयोगिता कम नहीं हो सकी है। यही कारण है कि सरकार ने अब इस मार्ग को चौड़ा कर नेशनल हाइवे के समकक्ष बनाने का निर्णय किया है।
दो लेन पटरी सहित रोड बनेगा
थानागाजी से शाहपुरा तक रोड को टू लेन विद सेवड बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। नेशनल हाइवे की ओर से इस सड़क मार्ग को 10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। साथ ही दोनों ओर पटरियों का निर्माण भी कराया जाएगा। अभी अलवर जिले की सीमा में इस रोड की चौड़ाई 5.5 मीटर तथा जयपुर जिले में इस रोड की चौड़ाई 7 मीटर है। अब थानागाजी से शाहपुरा तक 10 मीटर चौड़ा रोड बनाया जाएगा। इस मार्ग को चौड़ा करने का कार्य शुरू हो चुका है।
थानागाजी बाइपास बनेगा
अलवर- जयपुर रोड को चौड़ा करने के साथ ही चार किलोमीटर की दूरी में थानागाजी बाइपास का निर्माण भी कराया जाएगा। इससे अलवर से जयपुर जाने वाले वाहनों को थानागाजी कस्बे से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। अभी तक अलवर से जयपुर जाने वाले वाहनों को थानागाजी कस्बे में होकर गुजरना पड़ता है। इससे वाहन चालकों का काफी समय खराब होता है।
यूं होगा जयपुर का सफर आसान
थानागाजी से शाहपुरा तक रोड चौड़़ा करने के बाद नटनी का बारां से अलवर तक रोड को 10 मीटर चौड़ा करने के साथ पटरियों का निर्माण कराया जाएगा। वहीं नटनी का बारां से थानागाजी थैंक्यू बोर्ड तक एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है। इसकी डीपीआर तैयार हो रही है और आगामी तीन साल में एलिवेटेड रोड का निर्माण होने की उम्मीद है। ये निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अलवर से शाहपुरा तक 10 मीटर चौड़ा वाहनों को चलने को मिलेगा। वहीं शाहपुरा से जयपुर तक नेशनल हाइवे पहले से है। यानी अलवर से जयपुर तक वाहन चालक नेशनल हाइवे पर सफर का आनंद उठा सकेगा।
Published on:
19 Apr 2023 12:12 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
