
अलवर शहर में भारी वाहनों के यातायात का दवाब हो सकेगा कम
अलवर. भारी वाहनों की आवाजाही से अलवर शहर को मुक्ति दिलाने के लिए अब जल्द ही रिंग रोड जैसी व्यवस्था कर नटनी का बारां से सावड़ी, अकबरपुर होेकर बुर्जा तक बाइपास रोड निर्माण कराया जाएगा। नेशनल हाइवे अथोरिटी की ओर से इस बाइपास रोड की डीपीआर तैयार की जा रही है। इस रोड के बनने पर अलवर शहर में भारी वाहनों का दवाब कम हो सकेगा।
अलवर जिले में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नेशनल हाइवे अथोरिटी, आरएसआरडीसी, पीडब्ल्यूडी समेत अनेक विभागों की ओर से नई सड़कों का निर्माण या उनकी डीपीआर तैयार करने का कार्य जोरों पर है। अब नटनी का बारा से सावड़ी, अकबरपुर होते बुर्जा बाइपास रोड का निर्माण की डीपीआर तैयार हो रही है। इसके साथ ही नटनी का बारां से थानागाजी तक सरिस्का क्षेत्र में खंभों पर एलिवेटेड रोड निर्माण की डीपीआर भी बनाई जा रही है। वहीं थानागाजी से शाहपुरा तक रोड़ काे चौड़ा कर 10 मीटर व सर्विस लेन तैयार करने का कार्य शरू हो चुका है।
यह होगा अलवर को लाभ
अभी तक जयपुर, महुआ, भरतपुर व अन्य शहरों से आने वाले भारी वाहनों को दिल्ली- जयपुर का मार्ग पकड़ने के लिए अलवर शहर के अंदर होकर गुजरना पड़ता था। इसका बड़ा कारण अलवर शहर के बाहर रिंग रोड का नहीं होना था। इससे शहर में सड़क दुर्घटना सहित अन्य कई प्रकार की समस्याएं रहती थीं। वहीं शहरवासियों को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब जल्द ही बुर्जा बाइपास रोड निर्माण से यह समस्या काफी हद तक खत्म हो सकेगी। बाहरी प्रदेश व जिलों से आने वाले वाहन बाइपास होकर दिल्ली, जयपुर व अन्य शहरों को आ- जा सकेंगे। बुर्जा बाइपास रोड की डीपीआर व अन्य कार्य आगामी मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है।
एक्सप्रेस वे से भी जोड़ने की योजना
नटनी का बारां से सावड़ी होकर बुर्जा तक बाइपास रोड निर्माण के बाद अगले चरण में बुर्जा से बगड़ तिराहे तक भी रोड निर्माण की योजना है। वहीं बगड़ तिराहे से शीतल तक फोरलेन रोड निर्माण भी जल्द शुरू होेने की उम्मीद है। ऐसे में कुछ समय बाद बाहरी प्रदेशों व जिलों से आने वाले वाहन बिना अलवर शहर में प्रवेश किए बाइपास होकर दिल्ली- जयपुर, एक्सप्रेस वे पर आ- जा सकेंगे।
डीपीआर कर रहे तैयार
अकबरपुर, सावड़ी होकर बुर्जा तक बाइपास रोड की डीपीआर तैयार की जा रही है।
राजेन्द्र शर्मा
अधिशासी अभियंता, नेशनल हाइवे पीडब्ल्यूडी अलवर
Published on:
27 Apr 2023 11:49 pm

बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
