कांग्रेस ने अपने ही नेताओं को बाहर का रास्ता क्यूं दिखाया
अलवरPublished: Nov 15, 2023 11:11:52 pm
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में अपने ही नेताओं को बाहर रास्ता दिखा दिया। अलवर जिले में पार्टी से बगावत कर चुनाव में उतरे बागी नेताओं पर कांग्रेस ने पहली कार्रवाई की और पांच नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया। अब बागी नेताओं पर कार्रवाई करने की भाजपा की बारी है।


कांग्रेस ने अपने ही नेताओं को बाहर का रास्ता क्यूं दिखाया
विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे विधायक जौहरीलाल मीणा, शीला मीणा व राहुल मीणा, मुंडावर से अंजलि यादव व किशनगढ़बास में सिमरत संघू पर कांग्रेस ने कार्रवाई कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन भाजपा की ओर से अपने बागी नेताओं पर अभी कार्रवाई का इंतजार है।