
सरकार अब तो जागो, जनप्रतिनिधि भी बोले- सिलीसेढ़ से लाओ पानी
अलवर. गर्मी की दस्तक के साथ ही जिले में पेयजल संकट गहराने लगा है। भूजल में निरंतर गिरावट से टयूबवैल भी जलदाय विभाग को साथ छोड़ने लगे हैं, वहीं अब सबकी आस सिलीसेढ़ से पानी लाकर अलवर शहर एवं आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों की प्यास बुझाने पर टिकी है। सरकारी अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों का मानना है कि पेयजल संकट से निपटने का तात्कालिक उपाय सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना को मंजूरी देना है। वहीं लंबे समय के लिए कोई भी नहरी परियोजना अलवर जिले के लिए जरूरी है।
सिलीसेढ़ व इआसीपी योजना जरूरी
अलवर जिले में पेयजल संकट निराकरण के लिए चम्बल से पानी लाने की योजना की डीपीआर व बजट स्वीकृत कराया था, लेकिन बाद में उसे निरस्त कर दिया। अब पेयजल संकट का तात्कालिक हल सिलीसेढ़ से पानी लाना है, लंबे समय के लिए इआरसीपी या नहरी योजना जरूरी है। फिलहाल जिला कलक्टर से नए ट्यूबवैल जल्द लगवाने की बात की है।
जितेन्द्र सिंह
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अलवर
सिलीसेढ़ व नहरी योजना लाना जरूरी
अलवर जिले में पानी की समस्या का स्थाई निराकरण नहरी योजना या इआरसीपी से संभव है। वहीं तात्कालिक समस्या के निराकरण के लिए सिलीसेढ़ से अलवर में पानी लाने की योजना को मंजूरी देना जरूरी है। इशरदा बांध भाषणों में और इआरसीपी राजनीति की भेंट चढ़ गई। हमारी ओर से सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना को लेकर पत्र लिखे गए हैं।
महंत बालकनाथ योगी
सांसद अलवर
विधानसभा से लेकर सरकार तक उठाया मामला
अलवर में पेयजल संकट निराकरण के लिए सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना जरूरी है। इस मुद्दे को विधानसभा में कई बार उठाया, मुख्यमंत्री व जलदाय विभाग मंत्री से व्यक्तिगत मिलकर लिखित में दिया। वित्त सचिव, जलदाय प्रमुख सचिव, संभागीय आयुक्त को इसकी जरूरत से अवगत कराया। लेकिन राजनीति लाभ के लिए कांग्रेस के मंत्री टीकाराम जूली इस योजना को मंजूर होने में अड़ंगा लगा रहे हैं।
संजय शर्मा
अलवर शहर विधायक
सिलीसेढ़ के पानी से मिल सकती है राहत
अलवर में पानी की समस्या है। तात्कालिक राहत के लिए सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना को जल्द मंजूर कराने के लिए वरिष्ठ नेताओं व सरकार स्तर पर बात करेंगे। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों को नए टयूबवैल लगाकर 20 लाख लीटर पानी का उत्पादन बढ़ाने को कहा गया है। साथ ही 50 नए टयूबवैल मंजूर कर पानी का उत्पादन बढ़ोन की जरूरत बताई।
योगेश मिश्रा
जिलाध्यक्ष, कांग्रेस अलवर
राज्य सरकार तुरंत सिलीसेढ़ से लाए पानी
अलवर में पानी की समस्या के निराकरण के लिए राज्य सरकार तुरंत ही सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना को मंजूरी दे। लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी मिले, इसका दायित्व राज्य सरकार का है। सरकार को जिले में पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए इआरसीपी योजना या चम्बल से पानी लाने की योजना को मंजूरी दे। भाजपा आंदोलन से पीछे नहीं रहेगी।
अशोक गुप्ता
जिलाध्यक्ष, भाजपा दक्षिण जिला अलवर
Published on:
27 Apr 2023 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
