scriptकोरोना के आंकड़ों में कर रहे बड़ी गड़बड़, एक दिन में 213 पॉजिटिव आए, लेकिन एक्टिव केस 145 बता रहे ! | Alwar Medical Department Misguiding In Corona Active Case | Patrika News

कोरोना के आंकड़ों में कर रहे बड़ी गड़बड़, एक दिन में 213 पॉजिटिव आए, लेकिन एक्टिव केस 145 बता रहे !

locationअलवरPublished: Oct 20, 2020 11:01:20 am

Submitted by:

Lubhavan

चिकित्सा प्रशासन अब कोरोना को हल्के में ले रहा है। एक दिन में पॉजिटिव 213 आए, लेकिन एक्टिव केस बताए जा रहे हैं।

Alwar Medical Department Misguiding In Corona Active Case

कोरोना के आंकड़ों में कर रहे बड़ी गड़बड़, एक दिन में 213 पॉजिटिव आए, लेकिन एक्टिव केस 145 बता रहे !

अलवर. कोरोना संक्रमण के आंकड़े पूरी तरह गलत जारी होने लगे हैं। सोमवार को प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों से पूरी तरह साबित हो गया। एक ही दिन में सोमवार को 213 नए पॉजिटिव आए। जबकि चिकित्सा प्रशासन की रिपोर्ट के पहले तो एक्टिव केस 145 ही बताए हैं। जब पूछा कि एक नए पॉजिटिव से एक्टिव केस कम कैसे हो सकते हैं। फिर 358 एक्टिव केस बताए गए। आइसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार 10 से 14 दिनों में कोरोना संक्रमण दूर होता है। इससे पहले एक बार संक्रमित हो चुके मरीज को नेगेटिव नहीं माना जा सकता लेकिन, अलवर में तो आंकड़ों की कहानी पूरी तरह धराशायी हो चुकी है। आए दिन आंकड़े गलत जारी होते हैं। नए पॉजिटिव को कुल संक्रमितों में भी नहीं जोड़ते हैं। एक्टिव केस मनमर्जी से कम कर दिए जाते हैं।
213 नए पॉजिटिव कहां से कितने

अलवर शहर 85

भिवाडी 36
तिजारा 17

बहरोड़ 12
मुण्डावर 11

किशनगढ़बास 9
मालाखेड़ा 8

थानागाजी 7
रामगढ़ 6

बानसूर 5
खेरली 4

रैणी, राजगढ़, लक्ष्मणढ़ 3-3
शाहजहांपुर व कोटकासिम 2-2
कोरोना से ठीक होने वाले 13 हजार पार कर गए

कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13 हजार को पार कर गई है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 13488 हा चुकी है। प्रशासन के अनुसार ठीक होने वालों की संख्या 13 हजार 80 हो चुकी है। नए मरीज को कुल मरीजों की संख्या में जोड़ा नहीं जा रहा है। ऐसा कई बार हो चुका है। तभी तो प्रशासन की रिपोर्ट में कुल मरीज संख्या भी कम है। बीच-बीच में कई बार ऐसा हो चुका है कि नए मरीज आने पर उनको कुल मरीज संख्या में नहीं जोडकऱ आंकड़े को कम किया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो