
VIDEO : पुलिस पर हमला करने वाले भाजपा नेता ने थाने में किया सरेंडर!,VIDEO : पुलिस पर हमला करने वाले भाजपा नेता ने थाने में किया सरेंडर!,अलवर में आपसी रंजिश में युवक की हत्या, चाय की दुकान पर सो रहा था, तभी घेरकर मार दी गोली
अलवर. अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र के बूटेरी गांव के पास स्थित टोल प्लाजा के समीप सोमवार देर रात रुपए के लेनदेन लेकर चाय की दुकान के बाहर सो रहे एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
कोतवाल सुरेन्द्र सिंह देगड़ा ने बताया कि मृतक के भाई गांव खटोटी निवासी सतीश गुर्जर ने मामला दर्ज कराया है कि सोमवार रात रुपए के लेनदेन को लेकर गांव के ही शीशराम पुत्र कालूराम से घर पर झगडा हुआ।
झगड़े के दौरान शीशराम ने हमकों जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद मेरा भाई विजय गुर्जर टै्रक्टर लेकर सीकर और कोटपूतली के बीच स्थित क्रशर से े रोड़ी लेने चला गया, जो की बूटेरी के पास चाय की दुकान पर सो रहा था। शीशराम गुर्जर सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसका पीछा करते हुए उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी सूचना मंगलवार सुबह मिली। विजय को कोटपूतली अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान कोटपूतली बीडीएम अस्पताल में बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू, हरसौरा थानाप्रभारी चांद सिंह राठौड़ मय पुलिस बल एवं कोटपूतली डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
लेन देन को लेकर था विवाद
हत्या के आरोपी शीशराम गुर्जर एवं मृतक के भाई सतीश गुर्जर के बीच रात को 10 बजे गांव में जीप के रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ। इस विवाद में शीशराम के माता-पिता के चोटें भी आई थी। जिसको कोटपूतली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झगड़े के बाद शीशराम गुर्जर ने सतीश गुर्जर एवं उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी और गोवर्धन पूजा नहीं करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद शीशराम गुर्जर ने अपने साथियों के साथ मौका पाकर विजय गुर्जर की टोल प्लाजा के पास सोमवार रात को सोते समय सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपी आपस में परिवार के सदस्य है।
सात जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
कोतवाल सुरेन्द्र सिंह देगड़ा ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर गांव खटोटी निवासी शीशराम गुर्जर, ऋषिपाल गुर्जर, मुकेश गुर्जर, सुगड़ उर्फ शीशराम गुर्जर एवं बेरोज गांव निवासी दयाराम गुर्जर सहित सात जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
Published on:
30 Oct 2019 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
