17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जानिए कहां रखी हुई है अकबर और जहांगीर की तलवार- देखे वीडियो

अलवर. राजस्थान के संग्रहालयों में अलवर का संग्रहालय दुर्लभ संग्रह के कारण जाना जाता है। यहां पर ऐसे अस्त्र शस्त्र है जो दुसरी जगह देखने को नहीं मिलते हैं। इसमें अकबर और जहांगीर की तलवार को संभाल कर रखा हुआ है। ये वो तलवार है जिसे अकबर और जहांगीर युद्ध के दौरान चलाया करते थे। कई सदियां बीतने के बाद भी ये तलवारें आज भी वैसे की वैही ही है।

Google source verification

अलवर

image

Jyoti Sharma

Nov 28, 2023

इसके साथ ही यहां पर एक म्यान में दो तलवार भी रखी हुई है। कहावत है कि एक म्यान में दो तलवार नहीं रह सकती है। लेकिन यहां रखी तलवारे इस कहावत को गलत साबित कर रही है। इसके साथ ही रामचंगी बंदूक, अलवर राजवंश के राजाओं की तलवार फौलादी, पिस्तौल, भाले, तीर कमान, छुर्री, नागफांस के अलावा बंदूक, कमल गैन, तोप आदि शामिल है।