अलवर

अलवर मिनी सचिवालय को एक महीने में दूसरी बार बम धमाके की धमकी, प्रशासन में हड़कंप

अलवर के मिनी सचिवालय को एक महीने में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा गया था कि मिनी सचिवालय परिसर में "अमोनियम नाइट्रेट फास्फेट" लगाया गया है और दोपहर 2 बजे से पहले उसे विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा।

less than 1 minute read
May 14, 2025

अलवर के मिनी सचिवालय को एक महीने में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा गया था कि मिनी सचिवालय परिसर में "अमोनियम नाइट्रेट फास्फेट" लगाया गया है और दोपहर 2 बजे से पहले उसे विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा।

इस धमकी से प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल प्रभाव से पूरे परिसर की गहन तलाशी ली, हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। गौरतलब है कि इससे पहले 15 अप्रैल को भी इसी तरह का धमकी भरा मेल मिला था, जिसमें कलेक्ट्रेट परिसर में RDX इंस्टॉल करने की बात कही गई थी और दोपहर 2 बजे तक विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।

उस समय जयपुर से बम स्क्वायड टीम भी पहुंची थी, लेकिन कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ था। लगातार दूसरी बार इस प्रकार की धमकी मिलने से प्रशासन सतर्क हो गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

Updated on:
14 May 2025 03:54 pm
Published on:
14 May 2025 03:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर