30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर से बम स्क्वॉड टीम बुलाई गई

अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। देर रात कलेक्ट्रेट के आधिकारिक ईमेल पर भेजे गए एक संदेश में सचिवालय में आरडीएक्स लगाने और मंगलवार दोपहर 3 बजे तक विस्फोट की धमकी दी गई।

Google source verification

अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। देर रात कलेक्ट्रेट के आधिकारिक ईमेल पर भेजे गए एक संदेश में सचिवालय में आरडीएक्स लगाने और मंगलवार दोपहर 3 बजे तक विस्फोट की धमकी दी गई। प्रशासन को इस धमकी की जानकारी सुबह करीब 7 बजे हुई, जिसके बाद तुरंत अलर्ट जारी कर दिया गया। मिनी सचिवालय भवन को खाली करवा लिया गया है और दोनों मुख्य गेट बंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र मैनुअल सर्च ऑपरेशन चलाया गया, और अब जयपुर से बम स्क्वॉड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। ADM सिटी बीना महावर ने बताया कि यह ईमेल रात 3 बजकर 42 मिनट पर आया था। मेल में लिखा गया कि अस्सलाम कलेक्टर, मिनी सचिवालय में RDX इंस्टॉल कर दिया है। मंगलवार 3 बजे तक उड़ा दिया जाएगा। फिलहाल कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है और साइबर टीम ईमेल की जांच में जुटी है। प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी एहतियाती कदम उठा रहा है।