25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर सांसद डॉ. करण सिंह यादव इन क्षेत्रों से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, चुनाव लडऩे को लेकर कह डाली यह बात

https://www.patrika.com/alwar-news/

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Oct 12, 2018

Alwar Mp Dr. Karan Singh Yadav May Fight Vidhan sabha Elections 2018

अलवर सांसद डॉ. करण सिंह यादव इन क्षेत्रों से लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव, चुनाव लडऩे को लेकर कह डाली यह बात

जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन टिकट के दावेदार कांग्रेस पार्टी के एक निर्णय के इन्तजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। बहरोड़, मुण्डावर व किशनगढ़बास में दावेदार ही नहीं अब तो जनता में भी यही चर्चा है कि आखिर सांसद डॉ. करण सिंह यादव को चुनाव लड़ाया जाएगा या नहीं। यदि वे चुनाव लड़ते हैं तो इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों को यह चिंता स्वभाविक है कि उनको किस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया जाएगा। सांसद के लिए केवल बहरोड़ नहीं बल्कि मुण्डावर व किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र तय हो सकता है। भले ही डॉ. करण सिंह यादव बार-बार यह कहते रहे हों कि पार्टी का निर्णय ही सर्वोपरि है। उसके अनुसार ही चुनाव लडऩा या नहीं लडऩा तय होगा। लेकिन इन तीन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में भी इस बात की खासा चर्चा है कि सांसद चाहेंगे वहीं से मैदान में उतरेंगे। जिसके कारण दावेदारों में यह असमंजस बना हुआ है कि आखिर वे चुनाव कहां से लड़ सकते हैं। सब अपने-अपने कयास लगा रहे हैं।

...तो दावेदारों के प्रयास धरे रह जाएंगे

बहरोड़, मुण्डावर व किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक कांग्रेस के टिकट के दावेदार हैं। कुछ तो अपने क्षेत्रों में करीब एक साल से सक्रिय हैं। टिकट की पूरी दावेदारी कर रहे हैं। नीचे से ऊपर तक हर संभव प्रयास में जुटे हैं लेकिन, उनकी एक जगह आकर सांसे धीमी हो जाती हैं कि यदि सांसद को विधानसभा चुनाव लड़ाया तो फिर उनके प्रयास धरे रह जाएंगे।

बहरोड़ से विधायक भी रहे

दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके डॉ. करण सिंह यादव बहरोड़ से विधायक भी रह चुके हैं। मुण्डावर से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मेजर ओपी यादव नहीं रहे। किशनगढ़बास में लगातार दो चुनावों से कांग्रेस मात खा रही है। ऐसे में किसी भी सीट से उनको प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इन तीनों सीटों से लोकसभा उप चुनाव में भी बढ़त ली है। सोशल इंजीनियरिंग भी मजबूत कही जा सकती है।

किशनगढ़बास उलझता जा रहा

किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र अब उलझता जा रहा है। यहां से वर्तमान जिला प्रमुख रेखा राजू यादव के अलावा भारत यादव भी अपनी मजबूती जनता के सामने दिखा रहे हैं। कुछ दिन पहले शरद यादव भी एक कार्यक्रम में आ चुके हैं। जिला प्रमुख रेखा राजू इस क्षेत्र में कार्यकाल की शुरूआत से जुड़ी हुई हैं।

क्या कहते हैं सांसद डॉ. करण सिंह

विधानसभा चुनाव लडऩे के बारे में डॉ. यादव एक ही बात दोहराते आ रहे हैं कि यह निर्णय पार्टी ही करेगी। लेकिन आगामी सात दिन में काफी कुछ तस्वीर साफ हो सकती है। सांसद भी राहुल गांधी की बयान पर मुहर लगाते दिख रहे हैं कि इस बार युवा चेहरे अधिक हो सकते हैं। अनुभव व पार्टी में कई साल काम करने वालों को भी तवज्जो दी जाएगी।