घर से गया था बस स्टैंड , रात को नहीं आया, सुबह सूखे जोहड़ में मिला शव, शरीर व चेहरे पर मिले जख्म… यहां देखें फोटो …..
नीमराणा. थाना क्षेत्र के नंगली जागीर गांव के पास रविवार दोपहर को गांव के जोहड़ में संदिग्ध स्थित शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर नीमराणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव की पहचान बहरोड़ थाना क्षेत्र के लक्सीवास निवासी विक्रम बंजारा पुत्र दुलाराम के रूप में हुई जोकि शनिवार देर रा