12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना की धमकी हो रही वायरल, धमकी देकर कहा कुछ ऐसा, आप भी जानिए

अलवर नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना की अविश्वास प्रस्ताव के समय की धमकी वायरल हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Hiren Joshi

Feb 04, 2019

Alwar Nagar Parishad Chairman Ashok Khanna Warning Audio Viral

नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना की धमकी हो रही वायरल, धमकी देकर कहा कुछ ऐसा, आप भी जानिए

अलवर. नगर परिषद सभापति व उप सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद सभापति अशोक खन्ना से मोबाइल पर बात करते हुए का ऑडियो अब वायरल हो रहे हैं। जिसमें सभापति खन्ना किसी व्यक्ति से बात करते हुए कह रहे हैं कि कहीं मेरे हाथ से नुकसान नहीं हो जाए। बस मैंने यह कह दिया। ठीक है। बस फोन पर न कुछ सुनूंगा। न कुछ कहूंगा, रह बाद दे। 18 तारीख को देख लेना। इसे धमकी ही समझ लेना। बंद कर फोन को। दूसरा व्यक्ति बार-बार यही कहता रहा कि आप धमकी दे रहे हो। यह केवल 24 सैकण्ड का ऑडियो है। जिसमें पूरी बात नहीं आ रही है।

जानकारी करने के बाद इतना मालूम चल रहा है कि सभापति अशोक खन्ना की किसी पार्षद के परिवार के सदस्य से बात हो रही है। 18 जनवरी की जो बात आ रही है। इससे यह लग रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद बोर्ड की बैठक 17 जनवरी तय की गई थी। हालांकि बाद में बोर्ड की बैठक पर भी कोर्ट के स्थगन आदेश आ गए थे। इसलिए यह लग रहा है कि यह बातचीत का ओडियो 10 जनवरी के आसपास का हो सकता है।

यह ऑडियो मैंने भी सुना है। इसमें कुछ भी नहीं है। एेसा लग रहा है ऑडियो बनावटी हो। कहीं कोई बात भी स्पष्ट नहीं है। मुझे नहीं पता है किससे बातचीत का है।
अशोक खन्ना, सभापति, नगर परिषद अलवर