
नगर परिषद अलवर : अण्डे वाली गली में किराया 6 रुपया , अतिक्रमण कर वसूल रहे हजारों रुपए
अलवर. नगर परिषद की जमीन पर बने बरामदे पर अतिक्रमण करके मोटी कमाई का खेल हो रहा है। होपसर्कस के निकट अण्डे वाली गली में नगर परिषद के पूरे बरामदे पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया। परिषद ने जिनको लाइसेंस पर दुकान दीं उनसे मात्र 6 रुपया किराया ले रही है। ऐसे लोग बरामदे पर अतिक्रमण कर दुकानें बना कर मोटा किराया ले रहे हैं। यह क्षेत्र नगर परिषद से चंद कदमों की दूरी पर है।
हाल में शिकायत की
हाल में कपिल शर्मा ने राजस्थान पोर्टल व नगर परिषद में शिकायत दी है। शिकायत में बताया है कि अण्डे वाली गली में शराब सहित अन्य दुकानों के आगे कितना अतिक्रमण है जिस दर पर नगर परिषद ने दुकानें दे रखी है।
1965 में लाइसेंस पर 6 रुपए 90 पैसे का किराया
अण्डे वाली गली में करीब 27 दुकानें नगर परिषद ने लाइसेंस पर पर दे रखी हैं। शिकायतकर्ता ने दुकान नम्बर 27 का जिक्र करते हुए कहा कि ओमप्रकाश को केवल 54 फीट जगह दे रखी है। इतनी सी जमीन की आड में पूरे बरामदे पर अतिक्रमण कर दुकानें आगे बढ़ा दी जिनको किराए पर दे रखा है। परिषद बढ़ते बाजार को देखकर भी किराया दर नहीं बढ़ा रही है जिससे सरकार को बड़े राजस्व का नुकसान हो रहा है।
हम दुकान का नगर परिषद को 6 रुपया दे रहे हैं। हमारे अलावा अधिकतर दुकान नगर परिषद की है। हमने कोई अतिक्रमण नहीं कर रखा है। कौशल कुमार, दुकान मालिक
जांच करेंगे
यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है। इसकी तुंरत जांच कराई जाएगी। सम्पर्क पॉर्टल पर शिकायत होने की सूचना में मुझ तक नहीं पहुंची है।
संजय शर्मा, आयुक्त, नगर परिषद अलवर
------------------------------------------------------------------------------------------------------
जिले के उत्कृष्ट महाविद्यालय होंगे पुरस्कृत
अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से उत्कृष्ठ महाविद्यालय पुरस्कार योजना प्रारम्भ की गई है। योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त राजकीय, निजी एवं व्यावसायिक महाविद्यालय आवेदन कर सकेंगे। पुरस्कार दो वर्गों शैक्षिणिक वर्ग एवं व्यवसायिक वर्ग में प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महाविद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले महाविद्यालयों का मूल्यांकन उनकी आधारभूत संरचना, शैक्षणिक उपलब्धियों एवं सह शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा। पुरस्कार से संबंधित जानकारी एवं आवेदन प्रपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। इच्छुक महाविद्यालय 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
26 Jun 2018 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
