1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की जीत, सभापति बनने के बाद बीना गुप्ता ने कहा-ऐसा काम करेंगे जनता याद रखेगी

Alwar Nagar Parishad Beena Gupta : अलवर नगर परिषद की नई सभापति बीना गुप्ता का कहना है कि उन्हें पहले से पता था कि कांग्रेस का बोर्ड बनेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

Lubhavan Joshi

Nov 26, 2019

Alwar Nagar Parishad Sabhapati Beena Gupta

अलवर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की जीत, सभापति बनने के बाद बीना गुप्ता ने कहा-ऐसा काम करेंगे जनता याद रखेगी

अलवर. अलवर नगर परिषद में सभापति के लिए हुए चुनाव का परिणाम कांग्रेस के लिए खुशी और भाजपा के लिए गम लेकर आया। कांग्रेस प्रत्याशी बीना गुप्ता नगर परिषद अलवर की सभापति बन गई है। अलवर नगर परिषद में कांग्रेस की बीना गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी धीरज जैन को 9 वोटों से हरा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी को 37 वोट मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी को 28 वोट ही मिल पाए। कांग्रेस प्रत्याशी बीना गुप्ता ने जीत के बाद कहा कि हमें पहले से पता था कि कांग्रेस का बोर्ड बन रहा है। हमारे सारे कार्यकर्ता मजबूत है।

इसलिए हमें कोई खास रणनीति बनाने की जरूरत नहीं पड़ी। बीना गुप्ता ने कहा कि अगले पांच साल तक हमारे सामने जो भी चुनौतियां आएंगी, उसका सामना करेंगें, बीना गुप्ता ने कहा कि अलवर में ऐसा काम करेंगे जो याद रहेगा। वहीं श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि वे जनता के आभारी हैं, जूली ने कहा कि हम चुनौतियों पर खरे उतरेंगे। जूली ने कहा कि हम शहर की समस्याओं का मेनेजमेंट के साथ हल करेंगे। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि अलवर की जनता ने जो सपना देखा था वो अब साकार होगा।