
अलवर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की जीत, सभापति बनने के बाद बीना गुप्ता ने कहा-ऐसा काम करेंगे जनता याद रखेगी
अलवर. अलवर नगर परिषद में सभापति के लिए हुए चुनाव का परिणाम कांग्रेस के लिए खुशी और भाजपा के लिए गम लेकर आया। कांग्रेस प्रत्याशी बीना गुप्ता नगर परिषद अलवर की सभापति बन गई है। अलवर नगर परिषद में कांग्रेस की बीना गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी धीरज जैन को 9 वोटों से हरा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी को 37 वोट मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी को 28 वोट ही मिल पाए। कांग्रेस प्रत्याशी बीना गुप्ता ने जीत के बाद कहा कि हमें पहले से पता था कि कांग्रेस का बोर्ड बन रहा है। हमारे सारे कार्यकर्ता मजबूत है।
इसलिए हमें कोई खास रणनीति बनाने की जरूरत नहीं पड़ी। बीना गुप्ता ने कहा कि अगले पांच साल तक हमारे सामने जो भी चुनौतियां आएंगी, उसका सामना करेंगें, बीना गुप्ता ने कहा कि अलवर में ऐसा काम करेंगे जो याद रहेगा। वहीं श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि वे जनता के आभारी हैं, जूली ने कहा कि हम चुनौतियों पर खरे उतरेंगे। जूली ने कहा कि हम शहर की समस्याओं का मेनेजमेंट के साथ हल करेंगे। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि अलवर की जनता ने जो सपना देखा था वो अब साकार होगा।
Published on:
26 Nov 2019 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
