कोटकासिम . कोटकासिम नगर पालिका में बुधवार कुछ पार्षदों और ईओ प्रवीण शर्मा के बीच बोर्ड बैठक को लेकर नोकझोंक हो गई। पार्षदों ने ईओ सहित अध्यक्ष पर स्ट्रीट लाइट और शहर में कराई गई फोङ्क्षगग सहित सफाई के काम में लगी लेबर के भुगतान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और सफाई कर्मचारियों की उपिस्थत देखने की बात कहने लगे। इस दौरान ईओ प्रवीण शर्मा ने उन्हें रजिस्टर दिखाने से मना किया तो पार्षद ईओ पर भडक़ गए। ईओ ने पार्षदों को धमकाते हुए ऑफिस से बाहर निकल जाने की बात कहीं और नहीं मानने पर राज कार्य में बाधा डालने और ऑफिस में शांतिभंग करने का मामला दर्ज कराने की धमकी दे डाली।
पार्षद सन्नी ने बताया कि नगर पालिका में अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी के कार्यभार संभालने के बाद एक बार भी बोर्ड की बैठक आयोजित नहीं करवाई गई है। कस्बे में सफाई व्यवस्था नहीं है रोड लाइट खराब पड़ी है सफाई व्यवस्था में मात्र 10 कर्मचारी काम कर रहे हैं जबकि 50 कर्मचारियों का वेतन उठाया जा रहा है। कस्बे में समतलीकरण के लिए मिट्टी डलवाने के काम में भी घोटाला किया गया है। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए फोङ्क्षगग कराने के नाम पर 2 लाख रुपए उठाए गए हैं जबकि कस्बे में फोङ्क्षगग कार्रवाई ही नहीं गई है। जब अध्यक्ष और नगर पालिका ईओ से इस बात की जानकारी लेना चाहते हैं तो वह उन्हें धमका कर बाहर भेज देते हैं। बुधवार को पार्षद सनी, राजेश, अनिल, मुकेश गुप्ता, मोनू जाट, पार्षद काजल देवी के पति पवन सहित इंद्राज एवं अन्य पार्षद जब प्रवीण शर्मा के पास बोर्ड बैठक आयोजित करने सहित कर्मचारियों की अटेंडेंस का रजिस्टर दिखाने के मामले को लेकर गए तो इन्होंने उन्हें धमका कर बाहर भेज दिया और शांति भंग का मामला दर्ज करवाने की धमकी तक दे डाली।
वहीं नगर पालिका ईओ प्रवीण शर्मा ने बताया कि उनके पास कुछ पार्षद बोर्ड की बैठक आयोजित करने का मामला लेकर आए थे। नगर पालिका में कर्मचारियों का अभाव है कार्यालय में अकाउंटेंट का पद खाली है उनके द्वारा खाली पद भरने के लिए उच्च अधिकारियों को दिया है। कुछ बजट प्रस्ताव भी लेने हैं कर्मचारियों के अभाव में सभी प्रस्ताव अटके पड़े हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि उनके द्वारा सभी विकास काम करवाए जा रहे हैं। कस्बे की सफाई व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। सफाई में 10 कर्मचारी काम कर रहे हैं।