27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar News: शून्य नामांकन वाले 7 विद्यालय नजदीकी स्कूलों में किए विलय

अलवर जिले के 3 तथा खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिलों के 2-2 सरकारी स्कूलों को इनके नजदीकी स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

अलवर जिले के 3 तथा खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिलों के 2-2 सरकारी स्कूलों को इनके नजदीकी स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है। ये ऐसे स्कूल हैं, जिनमें नामांकन शून्य है अथवा एक ही परिसर में दो-दो स्कूल संचालित हैं। तीनों जिलों के 7 स्कूलों को मर्ज करने के आदेश निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग आशीष मोदी ने जारी किए हैं।

पूरे प्रदेश में मर्ज किए गए स्कूलों की कुल संख्या 235 है। इनमें अधिकतर प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल हैं, इनको निकटवर्ती माध्यमिक स्कूलों में मर्ज किया गया है। मर्ज किए गए स्कूलों का अब अलग से प्रशासनिक अस्तित्व नहीं रहेगा और उच्च माध्यमिक स्कूलों का प्रशासनिक नियंत्रण माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन रहेगा।

मर्ज स्कूल के सभी संसाधन अब माध्यमिक स्कूल के अधीन

उच्च माध्यमिक स्कूलों में समाहित होने वाले प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों की सभी भूमि, भवन, खेल मैदान, फर्नीचर, शैक्षणिक उपकरण, स्थाई एवं अस्थाई उपयोगी-अनुपयोगी सामग्री आदि उच्च माध्यमिक स्कूल में स्वत: ही मर्ज हो जाएगी। एकीकृत उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य इन स्कूलों के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों के लिए पूर्ण रूप से अधिकृत एवं उत्तरदायी होंगे।

मर्ज हुए स्कूलों के विद्यार्थी भी समाहित स्कूल के विद्यार्थियों के साथ पढ़ाई करेंगे। वहीं, मर्ज होने वाले स्कूलों का नाम अगर किसी दानदाता, शहीद सैनिक, स्वतंत्रता सेनानी आदि के नाम से है तो उच्च माध्यमिक स्कूल के नामकरण के लिए विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:
अलवर में बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, दर्जनों घरों में भारी नुकसान

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग