31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar News: साइबर ठगों के खिलाफ दो जगह कार्रवाई, तीन गिरफ्तार, एक निरुद्ध

अलवर सदर थाना पुलिस ने दो जगहों पर दबिश देकर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। दोनों कार्रवाई शीतल-पनियाला एक्सप्रेक्स हाईवे के पास की गई।

2 min read
Google source verification

demo pic (patrika)

अलवर सदर थाना पुलिस ने दो जगहों पर दबिश देकर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। दोनों कार्रवाई शीतल-पनियाला एक्सप्रेक्स हाईवे के पास की गई।

पुलिस के अनुसार रायबका से लूहरवाड़ी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते, शीतल-पनियाला एक्सप्रेक्स हाईवे के निर्माणधीन अण्डर पास के नीचे रात 1.30 बजे दबिश दी गई तो दो युवक और एक नाबालिग यहां मोबाइल पर साइबर ठगी कर रहे हैं। पुलिस को देख ठगों ने भागने की कोशिश की। इसमें माजिद खान पुत्र जाकर निवासी रायबका भागने में कामयाब रहा, जबकि पकड़ा गया आरोपी परवेज पुत्र सुबे खां निवासी रायबका का रहने वाला है।

स्कूटी बेचने के नाम पर ठगी

पुलिस ने बताया कि इन ठगों के मोबाइल चेक किए तो सामने आया कि ये आर्मी अधिकारियों के फोटो लगाकर स्कूटी बेचने के नाम पर ठगी कर रहे थे। इन्होंने स्कूटी की फोटो लगा रखी थी और उसकी कीमत 25 हजार रुपए कर रखी थी। परवेज ने कबूल किया कि वे लोग एक साल से सस्ती स्कूटी बेचने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। वे अब तक तीन लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं। सिम उन्होंने रायबका के आरिफ से ली थी।

ठगी करना स्वीकार किया

दूसरी रायबका के मौजदीका में पनियाला एक्सप्रेस की निर्माणाधीन पुलिया के पास की गई। यहां दो युवक साइबर ठगी कर रहे थे। इन युवकों ने अपने मोबाइल पर 2018 की एक कार को 21 हजार किमी चला हुआ बताकर 71 हजार रुपए में बिक्री के लिए कर रखी थी। दोनों ने करीब एक लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किया है। पकड़ा गया आरोपी साबिर (24) पुत्र जफरू बेरला थाना जेरोली खैरथल का है। वहीं दूसरा आरोपी आरिफ पुत्र सरजीत रायबका का रहने वाला है। इनके पास से पांच हजार रुपए और दो मोबाइल बरामद किए हैं।